पहले पिता… अब बेटे को निगल गया कोरोना

हमीरपुर के बल्यूट में एक परिवार को कहर बनकर टूटा कोरोना; शुक्रवार को छह जिंदगियां लील गया कोविड, लोगों में खौफ

स्टाफ रिपोर्टर- हमीरपुर
जिला में कोरोना संक्रमण से शुक्रवार को छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, कोरोना संक्रमण के 199 नए मामले सामने आए हैं। आरटीपीसीआर टेस्ट में 110 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हई जबकि 89 लोग रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजीटिव पाए गए हैं। पंधेड़ पंचायत के तहत आने वाले बल्यूट गांव से संबंध रखने वाले 35 वर्षीय युवक ने संक्रमण के बाद शुक्रवार को दम तोड़ दिया। स्थिति नाजुक होने पर इसे घर से अस्पताल लाया जा रहा था, उसी दौरान रास्ते में इसकी मृत्यु हो गई। गुरुवार के दिन ही मृतक के पिता का भी निधन हुआ है। हालांकि वह कोरोना संक्रमित नहीं थे। अगले ही दिन बेटे की भी मौत हो गई। ऐसे में क्षेत्र में मातम पसर गया है। वहीं उपमंडल भोरंज के तहत आने वाले पांडवीं पंचायत के चौंतरा से 56 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण के बाद मृत्यु हो गई। महिला को उपचार के लिए 12 मई को हमीरपुर अस्पताल ला गया था। यहां पर ही महिला ने 14 मई को अंतिम संास ली है। प्रशासनिक मौजूदगी में महिला को हथली श्मशानघाट पर अंतिम संस्कार किया गया है।

नादौन उपमंडल में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के कारण चार लोगों की मौत हो गई। इनमें दो महिलाएं तथा दो पुरुष हैं। मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल की मण पंचायत के 52 वर्षीय व्यक्ति की हमीरपुर में मौत हुई है। यह जल शक्ति विभाग में कार्यरत थे। संक्रमित पाए जाने के बाद तबीयत खराब होने पर इन्हें हमीरपुर अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। दूसरा मामला पुतडिय़ाल पंचायत का है जहां 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। यह उपचार के लिए हमीरपुर गए थे जहां करोना जांच में संक्रमित पाए गए थे इन्हें घर पर ही संगरोध किया गया था। शुक्रवार सुबह अचानक तबीयत खराब होने से उनका देहांत हो गया। तीसरा मामला सपडोह पंचायत का है जहां की 40 वर्षीय महिला का पीजीआई में देहांत हुआ है। यह महिला परिवार सहित अपने मायके में ही रहती थी कुछ दिन पूर्व इनकी शुगर बढ़ गई थी जिस के उपचार के लिए यह ऊना के हरोली में दाखिल थी । लेकिन इसी दौरान तबीयत खराब होने पर उसे चंडीगढ़ पीजीआई रैफर किया गया था जहां गुरुवार शाम उनकी मौत हो गई। चौथा मामला नादौन के साथ लगती कोहला पंचायत का है जहां एक पूर्व पंच की पत्नी कि शुक्रवार दोपहर मौत हो गई। इस संबंध में एसडीएम विजय धीमान ने बताया कि चारों मृतकों का संस्कार ससंबंधित पंचायतों में कोविड नियमों के तहत कर दिया गया है।