कोरोना संक्रमितों के घर पहुंचाया खाना, पीडि़तों के लिए मसीहा बने कांग्रेसी नेता रामेश्वर गिरि, दो दिन से भूखा था दंपति

By: May 10th, 2021 12:05 am

पीडि़तों के लिए मसीहा बने कांग्रेसी नेता रामेश्वर गिरि, दो दिन से भूखा था दंपति

चंडीगढ़, 28 अप्रैल (निसं)

मनीमाजरा में पति और पत्नी कोरोना संक्रमित होने के कारण कमरे में क्वारंटाइन होने के बाद उनकी दो महीने की बच्ची दूध तक को तरस गई थी। हालात इतने संगीन हो गए कि दो दिन से न तो पति-पत्नी ने खाना खाया था और न ही 2 दिन से बच्ची को पीने के लिए एक बूंद भी दूध की मिल रही थी। आसपास के लोगों ने भी इन पति पत्नी और बच्ची की कोई मदद नहीं की और तो और इनके कमरे के साथ पहली मंजिल में रहने वाले तीन-चार अन्य किराएदार भी इस पति-पत्नी के कोरोना संक्रमित होने के बाद अपने कमरे खाली करके यह मकान छोड़ चुके थे। इस दंपति की जब किसी मोहल्ले में रहने वाले ने कोई मदद नहीं की तो इसी मोहल्ले में रहने वाली एक महिला ने कांग्रेसी नेता रामेश्वर गिरि को फोन करके इनकी हालत बताई। कांग्रेसी रामेश्वर गिरि ने इन दिनों कोरोना संक्रमित होने वाले लोगों के घरों में खाना पहुंचाने की मुहिम शुरू की हुई है। कांग्रेसी नेता रामेश्वर गिरि को जब इनकी हालात पता लगी तो वह खुद खाना लेकर इस दंपति के घर पहुंच गए, लेकिन जब वहां उन्होंने जाकर देखा तो हालात बहुत ही गंभीर हो चुके थे।

संक्रमित पत्नी ने बताया कि दो दिन से न तो उन्होंने खाना खाया है और तो और उसकी बच्ची को दूध की एक बूंद तक नहीं मिली है, जिसके बाद रामेश्वर गिरि ने यह जिम्मा उठा लिया कि जब तक आप दोनों ठीक नहीं हो जाते, आपके घर में दूध, खाना और बच्चे के अन्य इस्तेमाल होने वाला सारा सामान वह खुद पहुंचाएंगे ऐसे ही एक अन्य मामले में रामेश्वर गिरि ने एक अन्य मामले में माड़ी वाला टाउन में एक संक्रमित के घर पर खाना पहुंचाया। इस मामले में भी यह कोरोना संक्रमित पीडि़त व्यक्ति जिस मकान की दूसरी मंजिल में कमरे पर रहता है, उसी मकान मालिक के घर पर शादी का समारोह चल रहा है, लेकिन उस संक्रमित व्यक्ति को कोई भी खाना देने की हिम्मत नहीं कर रहा था। ऐसे में भी रामेश्वर गिरि उस व्यक्ति के घर पहुंचे और उसे खाना देना शुरू किया। इस संक्रमित व्यक्ति ने अखबार में प्रकाशित हुई रामेश्वर गिरि की खाना देने की मुहिम वाली खबर को देखकर उनको फोन किया था। रमेश्वर गिरि का कहना है कि उन्होंने चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रधान सुभाष चावला और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल के आदेशानुसार पिछले सप्ताह से ऐसे कोरोना से पीडि़त कई परिवारों के घर पर खाना पहुंचाने की मुहिम शुरू की हुई है, जो कि आगे भी चलती रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App