कोरोना काल में मिसाल हिमाचली बेटी

वैश्विक महामारी के बीच एम्स दिल्ली में दिन-रात सेवाएं दे रहीं घुमारवीं की सोनिका  

स्टाफ रिपोर्टर— घुमारवीं

जिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के लद्दा गांव से सोनिका कोरोना काल में इन दिनों देश के बड़े अस्पताल एम्स दिल्ली में एनेस्थीसिया ऑपरेशन थियेटर एंड टेक्नीशियन पद पर अपनी सेवाएं दे रही हैं। यह प्रदेश के लिए बहुत गर्व की बात है। एक छोटे से गांव से निकलकर इतने बड़े मुकाम पर पहुंचना बहुत बड़ी बात है।

बिलासपुर की बेटी ने यह मुकाम हासिल कर माता-पिता का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है। बता दें कि सोनिका ने 2014 से 2017 तक आईजीएमसी शिमला में बीएससी इन मेडिकल टेक्नोलॉजी की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद नेरचौक सरकारी अस्पताल और नाहन सरकारी अस्पताल में भी अपनी सेवाएं दीं। वर्तमान में वह देश के बडे़ अस्पताल एम्स दिल्ली में अपनी सेवाएं दे रही हैं। सोनिका ने हाल ही में 27 अप्रैल, 2021 को दिल्ली में ज्वाइन किया है। सोनिका के माता-पिता ने कहा कि हमें अपनी बेटी पर गर्व है और बचपन से ही इसका सपना मेडिकल में अपनी सेवाएं देने का रहा है। सोनिका के पिता राजकुमार हिमाचल पथ परिवहन निगम में कार्यरत हैं, जबकि माता सुनीता देवी गृहिणी हैं।