चंडीगढ़ में फंदे पर झूला हिमाचली छात्र, 11वीं की ऑनलाइन पढ़ाई से बताया जा रहा था परेशान किन्नौर से था संबंधित

By: May 15th, 2021 12:05 am

11वीं की ऑनलाइन पढ़ाई से बताया जा रहा था परेशान किन्नौर से था संबंधित

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

हिमाचल प्रदेश से संबंधित एक छात्र ने चंडीगढ़ में फंदा लगाकर जान दे दी। 11वीं नॉन मेडिकल का यह छात्र 17 साल का था और बीते कुछ समय से चंडीगढ़ में परीक्षाआें की तैयारी कर रह रहा था। उधर, सूत्रों के हवाले से यह भी पता चला है कि सेक्टर-41 में रहने वाले इस छात्र ने ऑनलाइन पढ़ाई से दुखी होकर फंदा लगाया है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। उधर, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 अभी तक संबंधित थाना पुलिस ने सीआरपीसी-174 के तहत मामले में कार्रवाई की है। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक का नाम हंस था और वह मोहाली स्थित एक प्राइवेट इंस्टीच्यूट से 11वीं नॉन मेडिकल की कोचिंग ले रहा था। हंस और उसकी दो बहनें पिछले काफी समय से चंडीगढ़ के सेक्टर 41-सी में किराए के मकान में रह रहे थे। दोपहर को उसकी बहन की तबीयत बिगड़ने पर दोनों बहनें नजदीकी अस्पताल में चैकअप करवाने के लिए चली गईं, जब दोनों घर लौटीं, तो हंस को पंखे से लटका देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। शुरुआती जांच में घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App