भारत के यूरोपीय हॉकी प्रो लीग के मैच इंटरनेशनल यात्रा में पाबंदियों के कारण स्थगित

By: May 5th, 2021 12:06 am

एजेंसियां— लुसाने

भारत के इस महीने स्पेन और जर्मनी के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर होने वाले एफआईएच प्रो लीग मैचों को इस एशियाई देश में बढ़ते कोविड-19 मामलों के कारण इंटरनेशनल यात्रा में पाबंदियों के कारण स्थगित कर दिया गया है। हाकी की वैश्विक संचालन संस्था इंटरनेशनल हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। भारतीय पुरुष हॉकी टीम को 15 और 16 मई को स्पेन, जबकि 23 और 24 मई को जर्मनी के खिलाफ दो चरण के मुकाबले खेलने थे।

एफआईएच ने बयान में कहा, एफआईएच, हाकी इंडिया के अलावा जर्मनी, स्पेन और ग्रेट ब्रिटेन के नेशनल हाकी संघ इन मैचों को किसी और तारीख पर कराने के सभी संभावित विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। लंदन में आठ और नौ मई को होने वाले मैचों को भी इससे पहले स्थगित किया गया था। बयान के अनुसार, वैश्विक हाकी समुदाय की ओर से एफआईएच भारतीय हाकी समुदाय, उनके परिवार और मित्रों के प्रति समर्थन और सहानुभूति जताना चाहता है। उन्होंने कहा, भारत के लिए मुश्किल समय में हमारी सहानुभूति सभी भारतीयों के साथ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App