डिफेंडर सुरेंद्र कुमार बोले, यूरोप और अर्जेंटीना दौरे पर टीम के लिए फिटनेस सबसे अहम

By: May 8th, 2021 12:05 am

बंगलूर — भारतीय हॉकी टीम के लिए 135 मैच खेल चुके डिफेंडर सुरेंद्र कुमार का मानना है कि टीम की फिटनेस ने यूरोप और अर्जेंटीना के हालिया सफल दौरे पर उसके ठोस प्रदर्शन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सुरेंद्र ने एक बयान में कहा कि मुझे लगता है कि फिटनेस ने यूरोप और अर्जेंटीन के दौरों में टीम के ठोस प्रदर्शन करने के लिए मदद करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

अगर हमारा फिटनेस स्तर बेहतर न होता तो मुझे नहीं लगता कि हम अर्जेंटीना और यूरोप में सफल होते। जब आपका फिटनेस स्तर उच्च स्तरीय होता है तो आप खुद ब खुद मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं। आप जानते हैं कि जब आप इतने लंबे समय तक प्रतियोगिता से दूर रहते हैं तो ऐसे फिटनेस स्तर को बनाए रखना मुश्किल हो जाता है, इसलिए अपने फिटनेस स्तर को सही रखने के लिए हमने खेल के तकनीकी पहलुओं के अलावा शिविर में अपनी शारीरिक ताकत को भी महत्त्व दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App