कोरोना महामारी में लोगों की मदद के लिए आगे आए करण जौहर

By: May 8th, 2021 12:04 am

मुंबई — बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार करण जौहर कोरोना महामारी संकट के समय लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। कोरोना महामारी का कहर पूरे देश में भयाभय रूप में देखने को मिल रहा है। कोरोना के हालातों को देखकर बॉलीवुड के सेलेब्स आगे आकर लोगों की मदद भी कर रहे हैं। अब इस लिस्ट में करण जौहर भी शामिल हो गए हैं। कोविड 19 संबंधित टीकाकरण प्रक्रिया और मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी के लिए अब करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के सोशल मीडिया पेजों का उपयोग किया जाएगा।

धर्मा प्रोडक्शंस ने युवा के लीड, संसाधनों और सत्यापित जानकारी का लाभ उठाते हुए, अपने सोशल प्लेटफॉर्म का विस्तार कर, उनके तरफ से इन सुविधाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाने में मदद करने के लिए एक कदम उठाया है। इसमें बताया गया है कि यदि आपके पास भारत में किसी के पास कोविड टीकाकरण की प्रक्रिया के बारे में कोई प्रश्न, संदेह या मदद की जरूरत है या फिर किसी भी तरह की मानसिक स्वास्थ्य समस्या है और आप इसके लिए मदद लेना चाहते है तो, टीम युवा और धर्मा इसे पूरा करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App