बाल-बाल बचा नाहन का लिटन मेमोरियल

By: May 5th, 2021 12:55 am

पीपल के पेड़ की अचानक ही बड़ी टहनी टूटकर सड़क पर गिरी,कोई हताहत नहीं

दिव्य हिमाचल ब्यूरो – नाहन
जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक दिल्ली गेट पर ठीक पुलिस गुमटी के सामने मंगलवार दोपहर करीब पौने चार बजे एक बड़ा हादसा टल गया। साथ ही जिला सिरमौर ही नहीं बल्कि प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहर दिल्ली गेट जो कि लिटन मेमोरियल के नाम से मशहूर है का नुकसान होने से बाल-बाल बचाव हो गया। विशाल पीपल के दरख्त की अचानक ही बड़ी टहनी टूटकर सड़क पर गिर गई। गनीमत यह रही कि शहर के सबसे व्यस्त रहने वाले दिल्ली गेट बस स्टाप पर पीपल के पेड़ की विशालकाय टहनी टूट जाने के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। गनीमत यह रही कि उस वक्त मौके पर नीचे सड़क पर कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। साथ ही कोई राहगीर भी मौजूद नहीं था। गौर हो कि चौगान मैदान के एक किनारे पर पीपल का दशकों पुराना पेड़ है।

इसी पेड़ से अचानक ही एक बड़ी टहनी टूटकर सड़क पर गिर गई थी। गौर हो कि दिल्ली गेट पर फुटपॉथ के किनारे भी अकसर काफी संख्या में लोग बैठे होते हैं, मगर इस हादसे के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था। पेड़ की टहनी गिरने से डीसी व एसपी कार्यालय के अलावा कोर्ट परिसर में जाने वाला मार्ग बाधित हो गया। विशाल टहनी को हटाने के लिए नगर परिषद को सूचना मिल चुकी है। हादसे के बाद लोग शहर के बीचोंबीच खड़े सूखे पेड़ों को लेकर उचित कदम उठाने की मांग भी कर रहे हैं। गौर हो कि टहनी ठीक उस जगह पर गिरी जहां दोपहिया वाहनों को भी पार्क किया जाता है, मगर किसी भी दोपहिया वाहन के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App