बंद करवाया स्विमिंग पूल

स्टाफ रिपोर्टर- दौलतपुर चौक

क्षेत्र के एक गांव में स्विमिंग पूल को लेकर शिकायत होने की जानकारी मिली है। इस पर प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और कोरोना काल में इसको बंद रखने के निर्देश दिए। गौर रहे कि स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से आरोप लगाया था कि हिमाचल पंजाब की सीमा पर एक स्विमिंग पूल चल रहा है और वहां पर लोगों के आने से कोरोना के समय घातक साबित हो सकता है। जिस पर डीएसपी अंब सृष्टि पांडे, तहसीलदार घनारी रोहित कंवर,चौकी प्रभारी प्रदीप सिंह की टीम ने इसका औचक निरीक्षण किया ।साथ ही स्विमिंग पूल के मालिक को निर्देश देकर ऊक्त पूल को खाली करवा दिया। साथ ही निर्देश दिए कि कोरोना समय इस पूल में कोई गतिविधि न हो।

उधर, स्विमिंग पूल के मालिक काका ठाकुर ने बताया कि उनका उक्त पूल अंडर कंस्ट्रक्शन है और अभी ट्रायल किया जा रहा है कि कहीं लीकेज तो नहीं, परंतु बेवजह तूल दी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रशासन के आदेशों का वो हमेशा से पालन करते आए है और भविष्य में भी करते रहेंगे। उधर, डीएसपी सृष्टि पांडे ने बताया कि प्रशासन ने मौके पर जाकर उक्त पूल का जायजा लिया है जो कि अभी अंडर कंस्ट्रक्शन है। उन्होंने बताया कि इसके मालिक को निर्देश दिए कि इस को खाली कर दे एवं कोरोना काल मे इसका व्यावसायिक प्रयोग न हो।