लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को केंद्र सरकार से एक और पेटेंट मंजूर

By: May 15th, 2021 12:05 am

निजी संवाददाता — जालंधर

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने अपने  कड़ी मेहनत करने वाले वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के साथ एक और पेटेंट अर्जित किया है। भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय के कंट्रोलर ऑफ  पेटेंट के हस्ताक्षरों के तहत यह पेटेंट ‘मशीन लर्निंग’ का उपयोग करके जल गुणवत्ता पैरामीटर मूल्यांकन के प्रति एक नवीनतम  विधि नामक आविष्कार के लिए है। यह देखते हुए कि जल गुणवत्ता परीक्षण पर्यावरण निगरानी का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है। वैज्ञानिकों ने मशीन लर्निंग का उपयोग करते हुए जल गुणवत्ता पैरामीटर निगरानी का एक नवीनतम  तरीका इस्तेमाल किया। उन्हें लगता है कि जब पानी की गुणवत्ता खराब होती है, तो यह न केवल जलीय जीवन बल्कि आसपास के तंत्र  को भी प्रभावित करता है। पानी की गुणवत्ता के मापदंडों में रासायनिक, भौतिक और जैविक गुण शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App