पद्धर पुलिस और एसआईयू की मंडी टीम ने दस बीघा भूमि से उखाड़ी अफीम, 21 घंटे चला अभियान

By: May 4th, 2021 3:34 pm

पद्धर — पद्धर पुलिस और एसआईयू की मंडी टीम ने चौहारघाटी के मधुरान में करीब 10 बीघा भूमि पर अवैध अफीम की अपार खेती पकडऩे में कामयाबी हासिल की है। मंडी एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि इस अभियान को अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है और 21 घंटे से अधिक इस अभियान को चलाए हुए हो गए है और अभियान अभी भी जारी है। उधर, डीएसपी पद्धर लोकेंद्र नेगी ने बताया कि घाटी में अफीम की अवैध खेती के बारे में एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया है, जिसमें छह मामले दर्ज कर एफआईआर दर्ज की गई है ।

वहीं, उन्होंने बताया कि घाटी में अभी तक और भी अवैध अफीम की खेती की सूचना है जल्द ही उक्त स्थान पर पुलिस द्वारा दबिश दी जाएगी और अभियान जारी है। उपरोक्त मामलों में करीब 10 बीघा भूमि में कुल 1,42,686 अफीम के पौधे बरामद किए और पुलिस ने जांच के लिए नमूने लेने के बाद सभी अफीम के पौधों को नष्ट कर दिया है और जांच जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App