हमीरपुर में 48 रुपए किलो मिलेगा बाजरा

By: May 5th, 2021 12:40 am

जिला में रेट हुए तय; किसानों को 44 रुपए दी जा रही सबसिडी, अब तक विभाग के पास पहुंचा 950 क्किंवटल मक्की का बीज

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर

कृषि विभाग के पास बाजरे का 212 क्विंटल बीज पहुंच गया है। किसानों को बाजरे के बीज पर 44 रुपए की सबसिडी मुहैया करवाई जा रही है। बाजरे का एक किलो बीज किसानों को 48 रुपए किलो के हिसाब से बांटा जाएगा। कृषि विभाग ने ब्लॉकों को डिमांड के मुताबिक बीज के सप्लाई भेज दी है, ताकि किसानों को घरद्वार के नजदीक बेहतर क्वालिटी का बीज मिल सके। बता दें कि कृषि विभाग ने किसानों की डिमांड को देखते हुए इस बार बाजरे का 1075 क्विंटल बीज मंगवाया है। जिसमें से 212 क्विंटल बीज हमीरपुर पहुंच चुका है। बीज को ब्लॉकों के अलावा कृषि सेल सेंटरों और लाइसेंस होल्डर डिपुओं में भेजने का दौर जारी है, ताकि किसानों को घरद्वार में ही बेहतर क्वालिटी का बीज मिल सके।

विभाग को बाजरे का बीज 92 रुपए किलो में पड़ा है। किसानों को प्रति किलो पर 44 रुपए की सबसिडी दी जा रही है। ऐसे में बाजरे का एक किलो बीज 48 रुपए किलो में किसान खरीद सकेंगे। कृषि विभाग के पास अब तक मक्की का 950 क्विंटल बीज और चरी का 1700 क्विंटल बीज पहुंच चुका है, जिसे ब्लॉकों को पहुंचाने का दौर जारी है, ताकि किसानों को बीज के लिए ज्यादा परेशान न होना पड़े। कृषि विभाग का बीज ब्लॉकों के अलावा 28 सेल सेंटरों और 65 से 70 लाइसेंस होल्डर डिपुओं में पहुंचाया जा रहा है, ताकि किसानों को घरद्वार के नजदीक सभी बीज मिल सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App