मंडी की सोनाली मल्होत्रा को मोस्ट डायनामिक लाइब्रेरी प्रोफेशनल अवार्ड

By: May 13th, 2021 12:03 am

कार्यालय संवाददाता— मंडी
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी में तैनात सीनियर लाइब्रेरियन इन्फार्मेशन असिस्टेंट सोनाली मल्होत्रा को मोस्ट डायनामिक लाइब्रेरी प्रोफेशनल अवार्ड से सम्मानित किया है। उन्हें इस अवार्ड से फेडरेशन ऑफ क्वॉलिटी एजुकेशन काउंसिलिंग नई दिल्ली द्वारा लाइव वेबिनार में नवाजा गया। काउंसिलिंग ने उन्हें गोल्डन अवार्ड फॉर एक्सिलेंट फॉर एजुकेशन की श्रेणी में दिया गया। मंडी शहर की निवासी सोनाली मल्होत्रा को बेहतरीन कार्य करने पर दूसरा अवार्ड मिला है।

इसके अलावा उन्हें पुस्तकालय और सूचना विज्ञान क्षेत्र में किए गए प्रयासों के लिए इमरजिंग वूमन लाइब्रेरियन अवार्ड 2019 से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ में आठवें अंतरराष्ट्रीय पुस्तकालय और सूचना पेशेवर शिखर सम्मेलन में दिया गया है। सोनाली मल्होत्रा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी में लाइब्रेरी में सीनियर लाइब्रेरियन इन्फार्मेशन असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें उक्त अवार्ड अपने प्रोफेशनल में लगातार परिश्रम और अपने आप को अपडेट करने के लिए दिया गया। सोनाली मल्होत्रा ने बताया कि गोल्डन एम कान्फ्रेंस एंड अवार्ड फॉर एक्सिलेंस एंड लीडरशिप इन एजुकेशन एक उत्कृष्ट एवं प्रेरणादायक मंच है। सोनाली राजस्थान की वनस्थली यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री भी कर रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App