देश में एक दिन में रिकार्ड 3.20 लाख से अधिक मरीज ठीक

By: May 4th, 2021 1:34 pm

नई दिल्ली — देश में कोरोना से मचे कोहराम के बीच महमारी को मात देने वालों की संख्या में भी निरंतर इजाफा हो रहा है और पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 3.20 लाख से अधिक मरीज कोरानामुक्त हुए हैं, हालांकि इस दौरान साढ़े तीन लाख ज्यादा नए मामले सामने आए हैं तथा 3449 संक्रमित अपनी जान गंवा बैठे। इस बीच सोमवार को 17 लाख आठ हजार 390 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।

देश में अब तक 15 करोड़ 89 लाख , 32 हजार 921 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,57,229 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 02 लाख 82 हजार 833 हो गई। सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 34,47,133 हो गई है।

दूसरी तरफ रिकॉर्ड 3,20,289 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसे मिलाकर अब तक 1,66,13,292 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं, जबकि इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2,22,408 हो गया है। देश में रिकवरी दर घटकर 81.91 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 17.00 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.10 फीसदी रह गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 11,446 घटकर 6,59,013 हो गए हैं।

इस दौरान राज्य में 59,500 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 40,41,158 तक हो गई है जबकि 567 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 70,851 हो गया है। केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 6447 बढ़कर 3,46,230 हो गए तथा 19,519 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 13,13,109 हो गई है, जबकि 45 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5450 हो गई है।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले सर्वाधिक 23,298 बढ़े हैं, जिससे इनकी संख्या 4,44,754 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 16,250 हो गया है तथा अब तक 11,85,299 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 2698 कम हुए हैं, जिससे इनकी संख्या 85,592 रह गई है।

यहां अब तक 17,414 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 4712, झारखंड में 3073, उत्तराखंड में 2930, जम्मू-कश्मीर में 2421, ओडिशा में 2073, हिमाचल प्रदेश में 1612, असम में 1389, गोवा में 1320, पुड्डुचेरी में 848, चंडीगढ़ में 507, मणिपुर में 422, त्रिपुरा में 400, मेघालय में 185, सिक्किम में 150, लद्दाख में 148, नागालैंड में 115, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 70, अरुणाचल प्रदेश में 59, मिजोरम में 17, लक्षद्वीप में छह तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार व्यक्ति की मौत हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App