ऑक्सीजन प्लांट का काम शुरू, नारायणगढ़ में बैठक के दौरान एसडीएम ने सांसद को दी जानकारी

By: May 15th, 2021 12:06 am

नारायणगढ़, 14 मई (सुशील)

कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी ने कोविड-19 की नारायणगढ़ उपमंडल में स्थिति और इसके प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों को लेकर एसडीएम डा. वैशाली शर्मा से जानकारी ली और व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव भी दिए। सांसद ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा (लॉकडाउन) 17 मई सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान प्रयास ये रहने चाहिएं कि लोग बेवजह घरों से बाहर न निकलें। उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 के रोगियों की खाने की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान एसडीएम ने सांसद को बताया कि अग्रवाल सभाजरूरतमंद परिवारों को भोजन उपलब्ध करवाने का काम कर रही है।

उन्होंने बताया कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं और उनके घर में अलग से आइसोलेट होने की व्यवस्था नहीं है, ऐसे लोगों को बड़ागढ़ कन्या कालेज में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य शुरू हो गया है। बैठक में नीमा नेशनल इंटीगेटिड मेडिसिन एसोसिएशन नारायणगढ़ के प्रधान डा. विशाल गुप्ता, सचिव डाण् रोहित सैनी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। इस अवसर पर शिवालिक बोर्ड के सदस्य अश्वनी अग्रवाल, सांसद के निजी सचिव सोहन भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App