अपने खर्च से लोगों को पहुंचाया राशन

By: May 15th, 2021 12:12 am

ग्रांम पंचायत पट्टा की प्रधान गीता कोरोना संक्रमित परिवारों के लिए बनी मसीहा

स्टाफ रिपोर्टर- हमीरपुर
नारी शक्ति किसी भी फील्ड में मौका मिलने पर स्वयं को साबित करने में कोई कसर शेष नहीं छोड़ती। बात किसी भी क्षेत्र की हो महिलाओं ने अपनी काबलियत व हिम्मत का लोहा मनवाया है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला ग्राम पंचायत पट्टा में। बाहरी राज्यों से कामकाज की खोज में आए पट्टा पंचायत में पहुंचे प्रवासियों के परिवारिक सदस्य कोरोना संक्रमित निकले। इन प्रवासियों के लिए पट्टा पंचायत की प्रधान गीता देवी सबसे बड़ा सहारा बनी हैं। जैसे ही उन्हें इस बात का पता चला वैसे ही उन्होंने अपने खर्च पर इन प्रवासियों को राशन सामग्री वितरित की हैं। यही नहीं जैसे ही इस बात का आभास हुआ कि पंचायत के क्षेत्र में कोरोना संक्रमित लोग आ रहे हैं, वैसे ही सारी पंचायत को सेनेटाइज करने का निर्णय लिया।

महिला प्रधान ने अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से पंचायत के हर वार्ड को सेनेटाइज करवाया है। शुक्रवार को पट्टा बाजार में यह सेनेटाइजेशन अभियान पूरा हुआ। यही नहीं अब पंचायत में निगरानी के लिए निगरानी कमेटी का गठन किया गया है। इसमें प्रधान, उपप्रधान सहित कई प्रबुद्ध लोगों को शामिल किया गया है। ये सभी मिलकर पंचायत में हो रही हलचल पर नजर रखेंगे। कोविड नियमों की पालना को सुनिश्चित करने के लिए कमेटी गठित की गई है। निगरानी समिति में प्रधान गीता देवी, उपप्रधान दिनेश सिंह ठाकुर, व्यापारी संजय कुमार, कैप्टन ध्यान सिंह सहित कुछ प्रबुद्धजन शामिल हैं। प्रधान गीता देवी ने बताया कि पंचायत के हरेक वार्ड को सेनेटाइज करने के साथ ही कई जगहों पर मास्क का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के कुछेक मामले सामने आने के बाद एहतियात के तौर पर दो वेलेंटियर के माध्यम से पूरी पंचायत को सेनेटाइज किया गया है, ताकि पंचायत क्षेत्र को संक्रमणमुक्त किया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App