श्री चमकौर साहिब के नजदीक सरहिंद नहर में मिले रेमडेसिविर के इंजेक्शन

By: May 7th, 2021 12:08 am

रूपनगर, 7 मई (निसं)

श्री चमकौर साहिब के नजदीक सरहिंद नहर में गुरुवार को इंजेक्शन रेमडेसिविर की खेप मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। मिली जानकारी अनुसार श्री चमकौर साहिब के वासियों ने सरहिंद नहर में भारी संख्या में इंजेक्शन बहते देखे तो इस संबंधी जानकारी सूचना चमकौर साहिब अस्पताल के एसएमओ ने जिला ड्रग कंट्रोल अधिकारी रूपनगर तजिंदर सिंह को दी। वह तुरंत चमकौैर साहिब घटना स्थल पर पहुंचे तथा इंजेक्शनों को नहर से बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई। उन्होंने बताया कि जो इंजेक्शन निकाले गए वह दो प्रकार के है, एक रेमडेसिविर तथा दूसरा सैफा पैराजान है, जोकि दोनों कोविड रोगियों के उपचार में प्रयोग किए जा रहे हैं। उन्होंने शंका जताई कि देखने में उक्त इंजेक्शन मिलावटी लग रहे है, जिन्हें अपने कब्जे में ले लिया गया है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App