काउंटी क्रिकेट में सिमोन हार्मर का तलहका, साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने एक पारी में ही झटक डाले नौ विकेट

By: May 17th, 2021 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

दक्षिण अफ्रीका के ऑफ ब्रेक गेंदबाज सिमोन हार्मर ने काउंटी क्रिकेट में कमाल कर दिया है। इंग्लैंड में जारी काउंटी चैंपियनशिप में हार्मर ने एसेक्स की ओर से खेलते हुए डर्बीशायर के खिलाफ एक पारी में कुल नौ विकेट चटकाए। हार्मर के करियर का यह बेस्ट प्रदर्शन है। उन्होंने 25.5 ओवर की गेंदबाजी में नौ ओवर मेडन रखते हुए 80 रन देकर कुल नौ खिलाडि़यों को पैवेलियन की राह दिखाई। 32 वर्षीय हार्मर की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर एसेक्स ने डर्बीशायर को 146 रन पर ढेर कर दिया। डर्बीशायर के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। एसेक्स की ओर से एक विकेट डैन लॉरेंस के खाते में गया।

 एसेक्स ने अपनी पहली पारी तीन विकेट पर 412 रन बनाकर घोषित की थी। फॉलोआन खेलने पर मजबूर डर्बीशायर की टीम दूसरी पारी में एक विकेट पर 97 रन बना चुकी है। हार्मर ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से पांच टेस्ट मैचों में 20 विकेट चटकाए हैं। 156 फर्स्ट क्लास मैचों में हार्मर के नाम 668 विकेट दर्ज हैं। इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी इस समय काउंटी क्रिकेट में खेलकर खुद को आगामी टूर्नामेंट्स के लिए तैयार कर रहे हैं। जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम दो जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। दूसरा टेस्ट मैच 10 जून से खेला जाएगा। इसके बाद इंग्लैंड का सामना टीम इंडिया से होगा। भारत और इंग्लैंड की टीमें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App