हल्के लक्षण हों, तो घर में ही रहें

By: May 6th, 2021 12:08 am

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की जनता को सलाह

विशेष संवाददाता – शिमला

प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि कोविड के हल्के लक्षणों में वह खुद को होम क्वारंटीन में रखें। पिछले कुछ समय से कोविड-19 मामलों में निरंतर वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि सभी कोविड पॉजिटिव मामलों में अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं होती है। इसलिए हल्के लक्षणों वाले मरीजों को घर में ही होम क्वारंटीन होना चाहिए। जिनका कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव पाया जाता है, उन्हें अपने आप को घर के अन्य लोगों से अलग होकर साफ-सुथरे और हवादार कमरे में आइसोलेट करना चाहिए और हर समय ट्रिप्पल लेयर या एन-95 मास्क पहनना चाहिए। मास्क को आठ घंटे प्रयोग करने के बाद नष्ट कर देना चाहिए। देखभाल करने वाले व्यक्ति को भी मास्क का प्रयोग करना चाहिए और हर समय डिस्पोजेबल दस्ताने पहनने चाहिए। मरीज के सीधे संपर्क में आने से बचना चाहिए। कोविड मरीज को घर के अन्य सदस्यों की व्यक्तिगत वस्तुओं को प्रयोग करने से बचना चाहिए।

 उन्होंने कहा कि मरीज को नियमित तौर पर अपने बुखार की हर चार घंटे के बाद जांच कर उसे नोट कर लेना चाहिए। सांस लेने में तकलीफ या सीने में दर्द होने पर मरीज को चिकित्सकीय सलाह लेनी चाहिए। ऑक्सीजन स्तर 94 प्रतिशत से नीचे चला जाए, तो डाक्टर को सूचित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मरीज जो उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, फेफड़ों की पुरानी बीमारी, लीवर, गुर्दे की बीमारी, सेरेब्रोवास्कुलर रोग आदि से ग्रस्त हों, उन्हें चिकित्सा अधिकारी द्वारा जांच के बाद ही होम क्वारंटीन होने की अनुमति दी जानी चाहिए। कोविड मरीज की देखभाल करने वाले व्यक्ति को मरीज की देखभाल के लिए हर समय उपलब्ध रहना चाहिए और देखभाल करने वाले को डाक्टर की सलाह से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का प्रोफीलैक्सिस लेना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App