अलग-अलग मैच की सीरीज के अंक बराबर कैसे, ब्रॉड के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक प्रणाली पर सवाल

By: May 15th, 2021 12:06 am

एजेंसियां— लंदन

इंग्लैंड का इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के पहले संस्करण के फाइनल में पहुंचने का सपना पूरा नहीं हो सका। इंग्लैंड के क्रिकेटर्ज को इसका दुख जरूर होगा। टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इसका ठीकरा आईसीसी के प्वॉइंट सिस्टम पर फोड़ा है और कहा कि पांच मैचों की एशेज सीरीज और भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के प्वॉइंट्स कैसे बराबर हो सकते हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून के बीच साउथम्पटन में डब्ल्यूटीसी का फाइनल मैच खेला जाएगा।

आईसीसी ने हर सीरीज के लिए समान प्वॉइंट्स की व्यवस्था की थी, ताकि कम टेस्ट मैच खेलने वाली टीम पर उल्टा असर न पड़े। ब्रॉड ने कहा, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सच में अच्छी सोच है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि अभी तक यह बिलकुल सही है। पहली बार इसका आयोजन किया जा रहा है। यह मेरी समझ से परे है कि पांच मैचों की एशेज सीरीज और भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के एक जैसे प्वॉइंट्स कैसे हो सकते हैं। डब्ल्यूटीसी प्वॉइंट सिस्टम के तहत सीरीज का रिजल्ट नहीं, बल्कि मैचों के रिजल्ट के हिसाब से प्वॉइंट्स दिए जा रहे थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App