ब्यास पुल पर सुजानपुर पुलिस का नाका

By: May 11th, 2021 12:10 am

गाडिय़ों की जांच-पड़ताल कर लोगों से पूछा बाहर निकलने का कारण

स्टाफ रिपोर्टर—सुजानपुर
हमीरपुर जिला को कांगड़ा जिला से जोडऩे वाली सीमा पर सुजानपुर पुलिस ने नाकाबंदी कर बहाने लगाकर घरों से बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दौरान आवाजाही कर रहे प्रत्येक वाहन की जांच पड़ताल करके ही उसे आगे जाने दिया जा रहा है। इस दौरान जहां वाहन चालकों को राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देशों की पूरी पालना किस तरह करनी है, समझाया भी जा रहा है और आप घर से क्यों आए हैं, को लेकर भी पूरी पूछताछ की जा रही है। सुजानपुर ब्यास पुल के ऊपर सुजानपुर थाना में कार्यरत एएसआई राकेश कुमार की अगवाई में निरीक्षण अभियान चलाया गया।

इस दौरान प्रत्येक वाहन की जांच की गई। वाहन में बैठे लोग किस लिए घरों से बाहर आए हैं, कहां पर जा रहे हैं, क्यों जा रहे हैं। वाहनों में 50 प्रतिशत कैपेसिटी के आधार पर लोग बैठे हैं या नहीं तमाम बातों को लेकर पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि कुछ लोग बहाने लगाकर झूठ बोलकर बेवजह घरों से बाहर आ रहे हैं उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन ने इस बंद के चलते जो निर्णय लिए हैं वे लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिए हैं अगर उसके बावजूद लोग नहीं मान रहे, तो उनपर सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि नाकाबंदी के दौरान आधा दर्जन वाहन चालक जो बिना मास्क लगाकर आवाजाही कर रहे थे उनके चालान किए गए हैं। इस दौरान वाहन चालकों के दस्तावेज भी जांचे गए। गुड्स कैरियर संबंधी जो वाहन घूम रहे हैं वह कौन से सामान की सप्लाई कर रहे हैं, उनके पास दस्तावेज हैं या नहीं। तमाम बातों को लेकर जांच की जा रही है। उधर एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि बेवजह घरों से बाहर न निकलें, मास्क, दो गज की दूरी एवं सेनेटाइजेशन तमाम निर्देशों की पूरी पालना करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App