सुख सिमृत ने जीता गोल्ड मेडल, बुडो काई डू खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय सिख गेम्स 2021 में चमकाया नाम

By: May 15th, 2021 12:06 am

जीरकपुर, 14 मई (मुकेश चौहान)

बुडो काई डू मिक्स्ड मार्शल आट्र्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाडिय़ों ने नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम, सीरी फोर्ट स्पोट्र्स कांप्लेक्स में आयोजित राष्ट्रीय सिख गेम्स 2021 में भाग लिया। बुडो काई डू खिलाडिय़ों ने प्रतियोगिता में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और 25 स्वर्ण, 34 रजत व 24 कांस्य पदक जीत कर इतिहास रच दिया। इस प्रतियोगिता में सीबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, संगरूर की स्टूडेंट सुख सिमृत धीमान ने राष्ट्रीय सिख गेम्स 2021 में जीता गोल्ड मेडल जीता और स्कूल के गौरव को बढ़ाया। राष्ट्रीय सिख खेलों का आयोजन बूडो काई डू मिक्स्ड मार्शल आट्र्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से जप जाप सेवा ट्रस्ट द्वारा कराया गया था।

सर्वश्रेष्ठ घोषित किए गए खिलाडिय़ों में जोबनप्रीत, गुरसेवक सिंह, एकमवेर सिंह, लवप्रीत सिंह, बलराज सिंह, सुंदरप्रीत, ख्याति शर्मा और सुखसिमरन धीमान प्रमुख थे। शरणजीत सिंह, प्रेजिडेंट, बूडो काई डू मिक्स्ड मार्शल आट्र्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने सतनाम सिंह, आयोजक और जपजाप सेवा ट्रस्ट को बूडो काई डू खिलाडिय़ों को एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया। टूर्नामेंट से पहले एक तैयारी शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें 200 से अधिक खिलाडिय़ों को महत्त्वपूर्ण टिप्स, कराटे वर्दी और किट आदि वितरित की गई। कवलजीत सिंह ढींडसा और शरणजीत सिंहने खेल शुरू होने से पहले टीम का परिचय दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App