14 सेंटर पर होगी 18 से 45 आयु वर्ग की वैक्सीनेशन

By: May 17th, 2021 12:20 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — कुल्लू
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू डा. सुशील चंद्र ने कहा है कि सरकार के निर्देशानुसार सोमवार से जिला कुल्लू में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा। जिला कुल्लू में उक्त आयु वर्ग के लोगों के लिए 14 सेंटर पर वैक्सीनेशन होगा।

इसके तहत आनी उपमंडल में सिविल अस्पताल आनी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दलाश, निरमंड खंड में सिविल अस्पताल निरमंड, बंजार में सिविल अस्पताल बंजार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुशैणी, नग्गर में सिविल अस्पताल मनाली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतलीकूहल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नग्गर, जरी में आरएच कुल्लू-एक सिविल अस्पताल तेगूबेहड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुट्टी और पीएचसी गड़सा में केंद्र बनाए गए हैं।

सीएमओ डा. सुशील का कहना है कि उक्त आयु वर्ग के लोगों में से जिसने टाइम स्लॉट और शेड्यूल कोविन पोर्टल से प्राप्त किया है केवल वही लोग वैक्सीन लगाने के लिए आएं। इसके पश्चात 20 मई 2021 को 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगनी है। एक सेंटर पर 100 लोगों को वेक्सीनेशन होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App