बार-बार साबुन से धोएं हाथ

By: May 5th, 2021 12:55 am

स्वास्थ्य केंद्र तलाई के प्रभारी मरीजों को कोरोना पर कर रहे जागरूक

निजी संवाददाता-शाहतलाई

क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना महामारी के मामलों के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तलाई मेें कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए दूरदराज से लोग समय पर पहुंच रहे हैं। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तलाई के प्रभारी दिव्यांश राणा व चिकित्सक प्रीति ठाकुर वैक्सीन लगवाने वाले लोगों व अन्य मरीजों को कोरोना महामारी के बचाव के बारे में जागरूक कर रही हैं। उन्होंने ने लोगों को बताया कि वैक्सीन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आपका इम्युनिटी सिस्टम कमजोर है तो वैक्सीन एक बूस्टर की तरह काम करेगा। ताकि वायरस को शरीर में फैलने से रोका जा सकें। इतना ही नहीं बल्कि लोगों को प्रेरित कर रहे हैं कि अगर आपने अभी वैक्सीन की पहली डोज ही लगवाई है तो भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें, जब तक वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लग जाती, तब तक सुरक्षा का पूरा ख्याल रखें। हालांकि वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद भी आपको प्रोटोकॉल का पूरा पालन करना चाहिए।

उन्होंने बताया कि वैक्सीन का एक डोज लेने के पश्चात चार से आठ सप्ताह बाद दूसरा डोज लिया जाता है। लेकिन अगर आप दूसरा डोज लेना भूल जाते हैं ऐसे में लापरवाही नहीं बरतते हुए दोनों डोज सही वक्त रहते लें। जब इस संर्दभ मे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डाक्टर दिव्यांश राणा से संपर्क किया तो उन्होंनेे पुष्टि करते हुए कहा कि वैक्सीन लगवाने आ रहे लोगों को करोना महामारी के बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा हैै। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंंद्र मे हर मंगलवार, शुुुक्रवार व शनिवार को सुबह दस से शाम पांंच बजे तक वैक्सीन लगाई जाती है, जबकि सब सेंटर घराण, निघयार, डोहक व दसलेहड़ा मे हर गुरुवार को सुबह दस से तीन बजे तक एवंं आयुर्वेदिक सब सेंटर कोसरियां, घराण, डोहक में हर बुधवार को सुबह दस से तीन बजे तक वैक्सीन लगाई जाती है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह मास्क का नियमित सेवन करने के साथ बार-बार साबुन से हाथ धोएं और वैक्सीन अवश्य लगवाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App