गेहड़वीं को साढ़े 18 करोड़ का पानी

By: May 8th, 2021 12:18 am

विधायक जेआर कटवाल ने जल शक्ति विभाग के अफसरों के साथ किया स्पॉट विजिट, 30 हजार की दिक्कत होगी दूर

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- बिलासपुर
झंडूता विधानसभा क्षेत्र में पानी का संकट दूर करने के लिए विधायक ने करोड़ों रुपए लागत की पेयजल स्कीमों को धरातल पर उतारने के लिए कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत गेहड़वीं की हजारों की आबादी के लिए 18.46 करोड़ लागत की कहारवीं नाला से उठाऊ पेयजल स्कीम निर्माण की प्रक्रिया चल रही है और अगले साल मई जून तक यह स्कीम बनकर तैयार हो जाएगी। खास बात यह है कि इस स्कीम के माध्यम से गेहड़वीं, नखलेहड़ा, ज्योरीपत्तन, बड़ोलदेवी, बैहनाजट्टां सहित आसपास की 30 हजार की आबादी लाभान्वित होगी और गर्मियों के दिनों पैदा होने वाले पेयजल संकट से भी स्थायी तौर पर निजात मिल जाएगी।

गुरुवार को विधायक जेआर कटवाल ने जलशक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ स्कीम का विजिट किया और काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही इस स्कीम की अब तक की प्रगति का रिव्यू भी किया। उन्होंने बताया कि गर्मियों के दिनों इस क्षेत्र के लोगों को पानी की काफी समस्या रहती है। उन्होंने बताया कि इस स्कीम का पानी सोर्सिज में डाला जाएगा और सारा साल पानी उपयुक्त मात्रा में उपलब्ध होगा और बीस करोड़ लीटर पानी की उपलब्धता रहेगी। इस क्षेत्र में सबसे बड़ी पेयजल स्कीम कोटधार के लिए बन रही है और यह स्कीम गोबिंदसागर से लिफ्ट होगी। बीबीएमबी की परमिशन मिलने के बाद काम शुरू हो चुका है। इससे कोटधार क्षेत्र की हजारों की आबादी लाभान्वित होगी और सारा साल भर पानी की उपलब्धता रहेगी। विधायक जेआर कटवाल के अनुसार 5.44 करोड़ लागत की एक उठाऊ पेयजल स्कीम का कार्य जोरों पर जारी है और सितंबर माह तक यह स्कीम पूरी हो जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App