हम देंगे साथ, टैक्स-बिल करें माफ; दुकानदारों-कारोबारियों कीे सरकार को दोटूक, प्रवासी भी परेशान

खन्ना, 3 मई (निसं)

दुकानदारों व व्यापारियों ने कहा कि हमें सरकारी हिदायतें सिर माथे हैं, हमारे व्यापार सरकार चाहे दो महीने के लिए बंद करवा ले, पर वह हमें यह जरूर बता दे कि हमारे दुकानों के बिजली के बिल, दुकानों का किराया, सेल टैक्स, इन्कम टैक्स व हाउस टैक्स सरकार माफ़ कर दे, ऐसा न हो पिछली बार की तरह सरकार ने बहुत कुछ कहा था, परंतु न तो सरकार ने कुछ रियायत दी, न ही कुछ माफ़ किया। इसके अलावा दुकानदारों का कहना कि हमने भी सरकार को सभी टैक्स, बिज़ली बिल व अन्य खर्चे भरने हैं, जब हमें सरकार कोई रियायत नहीं देती, तो हम अपने पल्ले से कहां से दें, ऐसी ही मजबूरी भरी दास्तां बिहार, उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों से आए जो छोट मोटे काम से अपनी रोजी-रोटी कमाते है, जैसे कपड़े प्रेस, रिक्शा चालक, ठेला, कुलचे छोले की रेहड़ी लगाने, मक्की भूनने वाले, बर्गर व अन्य खाने पीने की चीजें जो शाम के पांच बजे के बाद ही लगती है , सभी बहुत उदास हैं । उनका कहना कि अपने गांव से आए थे कि काम मिल जाएगा अपने देश में जाकर भी बेरोजगारी से फाके काट रहे थे। पंजाब सरकार द्वारा कोरोना महामारी की चेन तोडऩे के लिए लगाए गए कफ्यऱ्ू व लॉकडाउन से गरीबों की सांस टूट जाएगी।