ये कैसा कफ्र्यू … बिना इजाजत के जुटे 50 से ज्यादा

By: May 21st, 2021 12:12 am

स्वारघाट के खुराणी गांव के लखदाता पीर मंदिर में कोरोना कफ्र्यू के दौरान नियमों के उल्लंघन पर पंाच हजार जुर्माना

निजी संवाददाता-स्वारघाट
कोरोना संक्रमण के खतरे के बावजूद भी लोग भीड़ जुटाने से बाज नहीं आ रहे। स्वारघाट के गांव खुराणी में ऐसे ही मामले में कारवाई करते हुए पुलिस ने पांच हजार रूपए का जुर्माना ठोंका है। गुरुवार को एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम अपनी टीम के साथ कोविड-19 को लेकर पैट्रोलिंग पर थे तो एनएच 205 चंडीगढ़-मनाली से सटे गांव खुराणी के लखदाता पीर मन्दिर में लोगों की भीड़ देखी गई। एसडीएम सुभाष गौतम ने जब मौके पर छानबीन की तो पाया कि मन्दिर में कोई सामाजिक कार्यक्रम चल रहा था।

पूछताछ में पता चला कि इस कार्यक्रम की कोई अनुमति प्रशासन से नहीं ली गई थी और वहां एकत्रित भीड़ में बच्चों, बुढ़ों व जवानों में से अधिकतर ने न तो मास्क लगाया था और न ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग में थे। इसलिए मौके पर 50 व्यक्ति से अधिक पाए जाने पर तथा अनुमति न लेने पर स्वारघाट पुलिस ने उल्लंघनकर्ताओंं को पांच हजार रूपये का जुर्माना किया है तथा मौके पर उपस्थित समस्त लोगों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में सभी लोग कोविड 19 नियमों का पालन करें। प्रशासन कोरोना की कम्युनिटी स्प्रेडिंग रोकने के लिए प्रयासरत है और प्रशासन के प्रयास काफी सार्थक रहे हैं तो वहीं सामाजिक कार्यक्रमों में पहुंचकर वह लोगों को जागरूक करने में भी लगे हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App