पेंशनर्ज के साथ सौतेला व्यवहार क्यों, परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच में भारी रोष

By: May 3rd, 2021 12:06 am

टीम — शिमला, बैजनाथ

हिमाचल परिवहन निगम से सेवानिवृत्त कर्मचारी, जिन्होंने अपना 35-40 वर्ष का जीवनकाल कठिन परिस्थितियों में दिन-रात जनता की सेवा में अर्पित किया, आज वे दो महीने से पेंशन के लिए तरस रहे हैं। हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच के महासचिव वीर सिंह चौहान ने कहा कि कई सेवानिवृत्त कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिन्हें इस वक्त पैसे की बहुत जरूरत है, लेकिन एचआरटीसी प्रबंधन व राज्य सरकार द्वारा पेंशनर्ज के प्रति उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गत अपै्रल महीने में निगम प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया था कि जब कार्यरत कर्मचारियों की मार्च की सैलरी का भुगतान किया जाएगा, तो पेंशनर्ज की भी पेंशन का भुगतान कर दिया जाएगा।

गत 26 अपै्रल को निगम ने सेवारत कर्मचारियों की मार्च माह की पगार तो डाल दी, परंतु पेंशनरों को पेंशन का भुगतान नहीं किया। श्री चौहान ने कहा कि यह स्पष्ट है कि निगम प्रबंधन एचआरटीसी पेंशनर्ज से सौतेला व्यवहार अपना रहा है। वहीं जब मुख्य कार्यालय के आला अधिकारियों से बात की जाती है, तो जवाब मिलता है कि एमडी साहब छुट्टी पर हैं और सीएओ सहित होम आइसोलेशन हैं। इस अवसर पर मंच के प्रदेशाध्यक्ष बलराम पुरी, कार्यकारी अध्यक्ष चमनलाल पुंडीर व प्रदेश महासचिव बीर सिंह चौहान ने राज्य सरकार व परिवहन मंत्री से विशेष आग्रह किया है कि एचआरटीसी पेंशनर्ज की दो माह (मार्च-अपै्रल) की पेंशन का जल्द भुगतान करने के लिए निगम प्रबंधन को आदेश जारी करें, अन्यथा निगम के पेंशनर्ज कोई कठोर कदम उठाने पर विवश होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App