संक्रमण के खिलाफ नारी शक्ति ने संभाला मोर्चा

स्टाफ रिपोर्टर- रोहडू
जांगला उपतहसील के महिला मंडल थली (1)की महिलाओं नें महिला मंडल प्रधान बबीता चौहान कें नेतृत्व में कोविड-19 के संक्रमण के चलते गांव के रास्तों, गलियों व नालियों को साफ सफाई कर उन्हें सेनेटाइज किया, ताकि इस वैश्विक महामारी के प्रकोप को गांव को बचाया जा सके। इसके साथ ही महिला मंडल की करिब 35 महिलाओं ने कोरोना से बचाव के उपायों को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया। इस दौरान स्वच्छता को विशेष बल देते हुए गांव में जगह जगह फैले कूड़े को एक निश्चित स्थान पर ले जाने व उसे नष्ट करनें का भी फैसला लिया गया। वहीं गांवों के रास्तों को भी सुधारते हुए अनोपयोगी घास कों दवाइयों के छिड़काव से नष्ट किया गया। इस अवसर पर महिला मंडल की प्रधान बबीता चौहान ने बताया कि स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के निर्माण में नारी शक्ति का अहम योगदान है।

उन्होंने बताया कि हमें अपने गांव में इन गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए गांव के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में जागरूकता लानी होगी। कोरोना के खिलाफ लोगों को एकजुट करना होगा। यह समय की पुकार है। विधा देवी, सचिव विजेता, कोषाध्यक्ष रंजिता व सदस्यों में निशा, बिनता, पिंकी, स्वाली डंठियाण, कौशल्या, तारा देवी, लक्ष्मी, पूजा, राजकुमारी, विनता, नीता, विधा, रूची, मंजिता, गीता देवी, कांन्ता, शिश्मा, मीना, अर्चना, पपीला, शशी, केसर देई, विमला, रंजू, वबिता, बिजेता, विधा, समता, आरती, रंजीता, सुषमा देवी, पिकीं देवी व रिपना मौजूद रही। (एचडीएम)