कुल्लू में 100 से अधिक रूटों पर चल रही निजी बसें

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — कुल्लू
जिला कुल्लू में गत सोमवार से ही निजी बसें सड़कों पर दौडऩी शुरू हो गई थीं। पिछले तीन दिनों से निजी बसें अधिक संख्या में चलनी शुरू हो गई हंै। निजी बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष रजत जम्वाल की मानें तो पहले ही दिन से जिला कुल्लू में बसें चल रही हैं। उन्होंने कहा कि अब तीन दिनों में करीब 100 से अधिक निजी बसें चलनी शुरू हो चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि बसें तो चल रही है, लेकिन घाटा सहन करना पड़ रहा है। डीजल के बढ़ते दामों ने वाहन मालिकों की कमर तोड़ डाली है। डीजल-पेट्रोल का खर्चा नहीं निकल पा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह से यही हाल रहा तो बहुत से बस मालिकों को अपनी बसें न बेचनी पड़ जाएं। वहीं, दूसरी और सरकारी बसें भी अब 102 रूटों पर चलनी शुरू हो गई है। ऐसे में लोगों को अब बस सेवा निजी व सरकारी दोनों ही मिलने से लाभ मिल पा रहा है। लोग आसानी से ग्रामीण क्षेत्रों से भी शहर तक व बाजारों तक खरादारी करने के लिए पहुंच पा रहे हैं। जहां -जहां बस की सुविधा है। लोग बस सेवा का लाभ मिलने से अब काफी खुश हैं।