जेसीबी और टिप्पर इम्पाउंड

धर्मपुर में अवैध खनन माफिया पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुर्माना भी ठोंका

निजी संवाददाता-चोलथरा
खड्ड किनारे स्थित मैदान में एकत्र की गई रेत, बजरी को ग्रामीणों ने पुलिस की सहायता से जब्त करवाया। पुलिस द्वारा खनन माफिया पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन के मालिक पर 50 हजार रुपए और टिप्पर मालिक पर 7500 रुपए जुर्माना लगाया है। धर्मपुर उपमंडल के जलशक्ति विभाग द्वारा रोस्सो कोहन खड्ड पर भूमि कटाव को रोकने के लिए लगाए गए चेकडैम से इक्ट्ठी हुई बजरी व रेत एक खड्ड के किनारे स्थित मैदान में एकत्र कर रहे खनन माफिया पर ग्रामीणों ने पुलिस का सहारा लेकर उसे जब्त करवा दिया है। घटनाक्रम के अनुसार मंगलवार रात्रि सात बजे के करीब भराड़ी-रोस्सो सड़क पर एक जेसीबी मशीन और टिप्पर खड्ड की ओर गए। उन्होंने संजय कुमार और विनय की मलकीयत जमीन में रेत और बजरी की खुदाई शुरू कर दी। शाम के समय ग्रामीणों को जब खड्ड में जेसीबी और टिप्पर के चलने की आवाज आई तो वे इक_े होकर खड्ड को गए।

उन्होंने अवैध खनन को करने वालों को रोका और खनन माफिया ने ग्रामीणों से और खनन न करने और वापस लौट जाने का वादा किया, लेकिन जैसे ही अंधेरा हुआ तो वे फिर सक्रिय हो गए और रातों रात उन्होंने करीब 200 मीटर लंबी और 5 मीटर चौड़ी खाई खड्ड में डालकर 24 टिप्परों के ढेर एक मैदान में लगा दिए। सुबह जब कुछ ग्रामीण सैर करने निकले तो उन्होंने खड्ड में टिप्पर और जेसीबी द्वारा खुदाई करते हुए पाया। देखा कि 24 टिप्पर द्वारा इक्कठी की गई बजरी और रेत के ढेर खड्ड के किनारे स्थित एक मैदान में इक्कठे किए गए थे। यह जानकारी मिलते ही ग्रामीण वहां इक्कठे हो गए और टिप्पर तथा जेसीबी की चाबियों को लेकर पुलिस को सारे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस बल भी थाना प्रभारी सरकाघाट राकेश कुमार की अगवाई में घटनास्थल पर पहुंचा और उसके बाद वार्ड पंच मधुसूदन, त्रिलोक नाथ, अतुल शर्मा, शंकरदास, कैप्टन सुङ्क्षरद्र कुमार, संजय कुमार और विनोद कुमार सहित अन्य सभी उपस्थित ग्रामीणों की उपस्थिति में मामला दर्ज करते हुए जेसीबी मालिक को 50 हजार रुपए तथा टिप्पर मालिक को 7500 रुपए जुर्माना लगाने के बाद टिप्पर व जेसीबी मशीन को इम्पाउंड कर दिया। उन्हें पुलिस स्टेशन ले गए। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस अवैध खनन माफिया को किसी भी सूरत में नहीं बख्शेगी।