टैक्सी-ऑटो चालकों को सौंपे सुरक्षा उपकरण

By: Jun 16th, 2021 12:17 am

संकल्प एक प्रयास संस्था ने दी राहत सामग्री, कोरोना काल में पंचायतों को सेनेटाइज कर जागरूक किए लोग

मिड-डे मील का सामान ले उड़े चोर
शातिरों ने कुड्डी स्कूल में अंजाम दी वारदात, जांच में जुटी पुलिस

कार्यालय संवाददाता—बिलासपुर
थाना सदर के अंतर्गत अज्ञात चोरों ने प्राइमरी स्कूल कुड्डी को निशाना बनाया है। अज्ञात चोर यहां से मिड-डे मिल से संबधित सामान चुराकर ले गए हैं। जिसके चलते स्कूल मुखिया की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राइमरी स्कूल कुड्डी में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई। वहीं, स्कूल मुखिया को भी सूचित किया गया। वहीं, पुलिस भी मौके पर पहुंची।

बताया जा रहा है कि अज्ञात चोरों ने पहले स्कूल की रसाईघर के ताले तोड़े। वहीं, इस दौरान चोर स्कूल की रसोई से एक गैस सिलेंडर, कुकर, दो ब्यॉलर चुराकर ले गए हैं। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं, साथ ही लोगों से भी बातचीत की। पुलिस ने स्कूल मुखिया की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते स्कूलों को बंद रखा गया था। लंबे समय से शैक्षणिक संस्थान बंद ही हैं। लेकिन अज्ञात चोरों ने बड़ी चतुराई के साथ यहां पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उधर, इस बारे में डीएसपी हैडक्वार्टर राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने स्कूल मुखिया की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App