पांच दिन छाए रहेंगे बादल

By: Jun 12th, 2021 12:11 am

आज से 15 जून तक सभी जगहों पर भारी बारिश के आसार

निजी संवाददाता-नौणी
अगले पांच दिनों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और मौसम परिवर्तनशील रहेगा। 12 से 15 जून को सभी जगहों पर मध्यम से भारी बारिश के साथ बिजली गिरने और गरज के साथ वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतमक तापमान क्रमश: 27 से 32 डिग्री सेल्सीयस और 16 से 21 डिग्री सेल्सीयस के बीच हो सकता है। हवा की गति दक्षिण-पूर्व दिशा से 8 से 9 किमी प्रति घंटे के बीच हो सकती है। सापेक्षिक आद्र्रता 62 से 88 प्रतिशत के बीच रहेगी। यह जानकारी ग्रामीण कृषि मौसम सेवा विभाग नौणी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने दी। उन्होंने बताया कि अगले पूर्वनुमान दिनों में बारीश की उम्मीद है इसलिए रसायनों के अपव्यय से बचने और पर्यावरण की गुणवत्ता की रक्षा के लिए रसायनों के छिड़काव से बचें। मौसम साफ और शुष्क होने पर रसायनों के छिड़काव की सिफारिश की जाती है। खेतों में पानी के ठहराव से बचें। किसानों को बेहतर गुणवत्ता के लिए परिपक्व सब्जियों की तुड़ाई सुबह और शाम के समय करने की सलाह दी जाती है। भारी बारिश की संभावना है, किसानों को फसलों पर रसायनों के छिड़काव से बचने की सलाह दी गई हैं। खेतों में पानी जमा न होने दें।

बैंगन और टमाटर की फसल में फल छेदक की रोकथाम के लिए किसानों को सलाह दी जाती है कि मौसम साफ और शुष्क होने पर रसायनों का छिड़काव करें। बेसिलस थुरिंजिनेसिस (0.5 लीटर/हैक्टेयर) फूल आने और फल बनने की अवस्था में लगाना। कार्बेरिल(0.1 प्रतिशत) का पर्ण अनुप्रयोग करें जब प्रति पांच पौधों में एक लार्वा देखा जाएं यदि कीटों की संख्या अधिक हो तो 25 प्रति हैक्टेयर की दर से फेरमोन ट्रैप लगाएं। मक्का की बुवाई के लिए उपयुक्त समय के अनुसार खेतों की गहरी जुताई कर खेत की तैयारी करें। यदि पर्याप्त नमी है तो किसानों को मक्का की फसल को खेतों में बोने की सलाह दी जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App