पीने के पानी में सांप के टुकड़े

भनवाड पंचायत में नलकों से निकले सड़े कीड़े, विभाग के वाटर टैंक की सप्लाई पर उठे सवाल

जसवीर ठाकुर-सुंदरनगर
सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत भनवाड के कागर में बने वाटर टैंक की सप्लाई पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। यहां से सप्लाई किए जाने वाले पीने के पानी से लोगों के घरों के नल से सड़े हुए कीड़े, सांप के टुकड़े पानी के साथ नल से निकले हैं, जिसके चलते एकाएक पानी में इस तरह के सड़े हुए कीड़े सांप के टुकड़े मिलने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है।

ग्रामीणों में ज्ञानचंद, चंपा देवी, माया देवी, भावना देवी, जगत राम, मीना देवी, प्रिया, योगराज, गुलाब सिंह और परश राम ने बताया कि पहले इस पंचायत में गेहरी गांव में पेयजल की किल्लत से लोग जूझ रहे थे और जब विभाग के फ ील्ड के कर्मचारी मौके पर वस्तु स्थिति की रिपोर्ट देखने पहुंचे। तो पानी की सप्लाई बहाल किए जाने के बाद लोगों के घरों के नल से मरे और सड़े हुए कीड़े, सांप के टुकड़े पानी के साथ नल से निकले। एकाएक इस तरह की पानी की सप्लाई देखकर समस्त ग्रामीण परेशान रह गए और वस्तुस्थिति के बारे में विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया और मांग की कि तत्काल प्रभाव से जल संग्रहण टैंक जो कि पंचायत क्षेत्र के कागर में स्थित है। उसकी सफाई करवाई जाए और इस तरह से लोगों के नल के में जो यह सप्लाई दूषित और मरे हुए कीड़े और सांपों की आ रही है । जनहित को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाए जाएं ताकि कोई भी अज्ञात और लाइलाज बीमारी इलाके में न पनप सके और कोई भी ग्रामीण प्रभावित न हो सके। उधर, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता इंजीनियर अनिल वर्मा का कहना है कि क्षेत्र से पानी की समस्या को लेकर मामला संज्ञान में आया है और फील्ड के कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया था। पता चला है कि सप्लाई बहाल की जाने के बाद लोगों के नल से मरे और सड़े कीड़े, सांप के टुकड़े निकले हैं। इस मसले पर जल्द ही उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और जल संग्रहण टैंक में भी चेकिंग करने के दौरान जल्द ही उचित कदम जनहित के लिए उठाया जाएगा।