बरसात से निपटने को पीडब्ल्यूडी ने कसी कमर

नालागढ़ में जेसीबी हायर करने के लिए किए टेंडर किए कॉल, सड़क किनारे बनी नालियों हो रही सफाई

आरुणि पाठक-नालागढ़
लोक निर्माण विभाग नालागढ़ इस बार की बरसात से पहले ही पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त हो गया है। हालांकि अभी बरसात होने का है, लेकिन हर बार बरसात लोनिवि को करोड़ों रुपए की चपत लगा जाती है। बीते वर्ष हुई बारिशों ने लोनिवि के अधीन आने वाली सड़कों को क्षति पहुंचाकर करीब सात करोड़ का नुकसान पहुंचाया है। बरसात को लेकर विभाग अभी से ही मुस्तैद हो गया है।

इसके लिए जहां अपने कर्मचारियों को सड़क किनारे सफाई व्यवस्था और ड्रेनेज को सही करने के कड़े निर्देश दिए गए है, वहीं अपनी मशीनरी को भी चुस्त दुरुस्त कर दिया गया है। बरसात में ल्हासे आदि गिरने के कारण मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति से निपटने के लिए विभाग ने जेसीबी हायर करने के लिए भी टेंडर कॉल किए है, ताकि मार्ग अवरुद्ध हो जाने की स्थिति में तुरंत उससे निपटा जा सके। जानकारी के अनुसार पीडब्लयूडी महकमे ने बरसात से पहले ही इससे निपटने की तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए मशीनरी को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है और अपने कर्मचारियों को भी कड़ी हिदायतें दी गई है, वहीं बाहर से भी मशीनरी हायर करने के टेंडर कॉल किए गए है, ताकि किसी भी स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। लोनिवि नालागढ़ मंडल के तहत नालागढ़, दून व अर्की विस क्षेत्र के तहत आने वाली सड़कें आती है, जिन्हें बरसात में हर बार नुकसान पहुंचता है। हालांकि विभाग अपनी लेबर व मशीनरी लगाकर मार्ग खुलवाता है, लेकिन इस बार बरसात से पहले ही विभाग पूरी तरह से एक्शन में आ गया है। बता दें कि बीते वर्ष नालागढ़ उपमंडल में बारिशों ने खूब कहर बरपाया और लोनिवि को बरसात से करीब सात करोड़ रुपए की क्षति हुई थी। बारिशों से सड़कें क्षतिग्रस्त हुई, जिनमें डंगा गिरना, ल्हासे गिरना, ड्रेनेज सहित अन्य नुकसान हुआ था। इस बार की बरसात से पहले ही विभाग जहां सड़कों की पैच वर्क का काम कर रहा है, वहीं डंगे नालियों सहित ड्रेनेज को भी दुरुस्त कर रहा है, ताकि बरसात में जहां नुकसान कम हो, वहीं लोगों को भी बरसात के दिनों में आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। लोनिवि विभाग नालागढ़ मंडल के एक्सईएन अजय शर्मा ने कहा कि बरसात से पहले ही विभाग ने अपनी मशीनरी सहित कर्मचारियों को चुस्त दुरुस्त बना दिया है, जबकि अन्य मशीनरी हायर करने के लिए टेंडर कॉल कर दिए है और किसी भी प्रकार की बारिश से होने वाली स्थिति से निपटने के लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है। (एचडीएम)