मंडी में अलर्ट…लारजी बांध में फ्लशिंग से बढ़ा ब्यास का स्तर

By: Jun 28th, 2021 12:10 am

स्टाफ रिपोर्टर-सुंदरनगर
भाखड़ा व्यास प्रबंध बोर्ड की बीएसएल परियोजना को मानसून ऋतु में उचित ढंग से संचालित करने के लिए बीबीएमबी इंस्ट्रक्शन मैनुअल में दिए गए निर्देशानुसार स्थानीय प्रबंधन तत्परता से कार्य कर रहा है। बीएसएल परियोजना सुंदरनगर के जनसंपर्क अधिकारी अशोक आहूजा ने बताया कि अध्यक्ष बीबीएमबी संजय श्रीवास्ताव के मार्गदर्शन और बिजेंद्र सिंह नारा मुख्य अभियंता बीएसएल के दिशा-निर्देशन में पंडोह बांध व अन्य महत्वपूर्ण घटकों व स्थलों पर मानसून सीजन से पहले किए जाने वाले सभी कार्य लगभग पूरे कर लिए गए हैं। ब्यास नदी में आ रहे कूड़ा करकट को रोकने हेतु लॉग.बूम भी सुव्यवस्थित ढंग से लगा दिया गया है। पंडोह स्पिल वे के सभी गेट, बांध पर लगे सभी मैकेनिकल व इलेक्ट्रीकल उपकरण तथा चेतावनी प्रणाली भी सुचारू ढंग से कार्य कर रहे हैं।

वीके मीणा उपमुख्य अभियंता बीएसएल परिमंडल नंंबर एक स्वयं पंडोह में डेरा डाले हुए हैं और खुद इन सभी कार्यों को नियमित रूप से देख रहे हैं। रविवार को प्रात: काल से पंडोह रिजरवायर में सिल्ट सर्वे का कार्य भी किया जा रहा है। इसके साथ साथ समय समय पर ब्यास नदी और सुकेती खड्ड के किनारे रहने वाले लोगों को भी निरंतर सतर्क किया जा रहा है। रविवार की प्रात: 6 बजे से लारजी बांध में चले फ्लशिंग आपरेशन के कारण ब्यास नदी का स्तर 2927 फुट के पास पहुंच गया है। निश्चित रूप से इस पानी की आमद से आने वाले समय में अधिक विद्युत उत्पादन करने में मदद मिलेगी। इंजीनियर वीके मीणा ने इस विषय पर बातचीत करते हुए बताया कि प्री. मानसून की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और उनके अधिकारी किसी भी आपातकालीन स्थिति को संभालने में पूरी तरह से सक्षम हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App