महिला मंडलों को 30-30 हजार

By: Jun 28th, 2021 12:10 am

सदर विधायक पवन नैयर ने वक्तपुर का दौरा कर सुनीं लोगों की समस्याएं

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
सदर विधायक पवन नैयर ने रविवार को ग्राम पंचायत वक्तपुर का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा करने के साथ ही शेष समस्याओं के जल्द हल के आदेश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। पवन नैयर ने कहा कि भाजपा सरकार तत्परता से जनसेवा में जुटी है। सरकार के मंत्रियों, विधायकों सहित पार्टी के कार्यकर्ता भी दिन-रात ईमानदारी से कार्य कर योजनओं को धरातल पर पहुंचा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभांवित किया जा सके। भाजपा राज में अनेकों योजनाएं आरंभ की गई हैं, जिसका लाभ प्रदेश की जनता को सीधे तौर पर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विरोधियों से हलके का समग्र विकास नहीं देखा जा रहा है। विरोधी अनापशनाप बयानबाजी के जरिए लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

उन्होंने विरोधियों को नसीहत दी है कि अनापशनाप बयानबाजी से पहले तथ्यों को जांच परख लें। विधायक ने वक्तपुर में सराय भवन के लिए विधायक निधि से पांच लाख रुपए देने की घोषणा भी की। उन्होंने दो महिला मंडलों को सामान की खरीद के लिए तीस- तीस हजार रुपए भी प्रदान किए। इस मौके पर भाजपा मंडलाध्यक्ष विनोद कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी, वक्तपुर पंचायत के प्रधान उधम सिंह व उपप्रधान केवल सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App