मुंडखर में कोरोना से युवक की मौत

प्रशासन ने कोविड प्रोटोकॉल के साथ किया अंतिम संस्कार

निजी संवाददाता—भोरंज
ग्राम पंचायत मुंडखर में रविवार को एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, स्थानीय प्रधान व पुलिस प्रशासन की निगरानी में किया गया। इस बारे स्थानीय पंचायत प्रधान माया देवी ने बताया कि उनकी पंचायत के 42 वर्षीय व्यक्ति सात जून को कोरोना संकृमित पाए गए थे। इसके उपरांत उनकी हालत बिगडऩे पर उनको डा. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज हमीरपुर के आईसीयू वार्ड में रखा गया था।

शनिवार को उनकी हालत में सुधार न होने के कारण उनको शाम के समय जालंधर के अस्पताल को ले जाया जा रहा था, परंतु रास्ते में ही उनका कोरोना संक्रमण के कारण स्वर्गवास हो गया। उन्होंने बताया कि व्यक्ति टूर एवं ट्रैवल का काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। उसके परिवार में उसकी पत्नी के अलावा उनका एक बेटा जो कि सातवीं और एक दो साल की बेटी है। प्रधान माया देवी ने बताया कि घर से कमाने वाले की इस तरह अचानक चले जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्होंने बताया कि स्थानीय युवाओं व भोरंज प्रशासन के अधिकारियों के सहयोग व दिशा-निर्देशों के अनुसार कोविड प्रोटोकॉल के तहत उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।