राजधानी में दुकानदार-ग्राहक कोरोना से बेखौफ

By: Jun 16th, 2021 12:11 am

नगर संवाददाता-शिमला
शिमला में बाजार खुलते ही लोग लापरवाह नजर आ रहें है, इसके साथ ही शिमला के दुकानदार भी लापरवाही कर रहे हैं। बिना मास्क के ग्राहकों को सामान बेच रहे हैं। यहीं नहीं दुकानों के बाहर भी भीड़ लग रही है। ग्राहकों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक नहीं किया जा रहा है। बाजार में उमड़ रहीं भीड़ को देख ऐसा प्रतित हो रहा है जैसे अब कोरोना संक्रमण पूरी तरह से खत्म हो चूका है। शिमला में बाजार शाम पांच बजे तक खुले रहने का समय निधारित किया गया है।

मंगलवार को भी दूसरे दिन बाजार में लोगों की खासी भीड़ नजर आई। शेर-ए-पंजाब से लेकर सीटीओ चौक के बीच बाजार में दिनभर लोगों की आवाजाही रही। महिलाएं खरीददारी करती लापरवाह दिखी तो बुजुर्ग व बच्चे भी बाजार घूमने पहुंचे हुए थे। कोरोना संकट में शहर के लोअर बाजार में लोगों की भीड़ बढऩे लगी है। इससे संक्रमण बढऩे का खतरा भी बढ़ रहा है। कोरोना कफ्र्यू के बीच दी गई ढील में लोग जरूरी वस्तुएं खरीदने के बहाने कई लोग घरों से घूमने भी निकल रहे हैं। बाजार में शारीरिक दूरी के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही थी। लोग इक_े होकर दुकानों के बाहर सामान लेने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई देते हैं। ऐसे में कोरोना वायरस के बढऩे की संभावना बढ़ गई है। हालांकि बाजार में सभी लोग मास्क पहने हुए थे, लेकिन कुछ लोगों ने औपचारिकता के तौर पर गले में मास्क लटकाए हुए थे। कोरोना के नियमों के प्रति लोगों की लापरवाही बड़े खतरे को न्योता दे रही है। चूकिं अभी तक कोरोना का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि संक्रमण के खतरे को हल्के में न लें और नियमों का यथावत पालन करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App