रैन बसेरा में शिफ्ट होगी भोटा उपतहसील

By: Jun 14th, 2021 12:22 am

एक बिल्डिंग में तीन आफिस चलने से लोगों को काम निपटाने में होती थी परेशानी

निजी संवाददाता—भोटा
नगर पंचायत कार्यालय भोटा में चल रही उपतहसील रैन बसेरा में शिफ्ट होगी। एक ही भवन में तीन कार्यालयों का संचालन होने से लोगों को अपने कार्य निपटाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लोगों की सुविधा के मद्देनजर भोटा उपतहसील को रैन बसेरा में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है। रैन बसेरा में उतहसील के तहत कार्यों का संचालन होगा।

बता दें कि नगर पंचायत में एक भवन में ही तीन कार्यालय चल रहे हैं, जिसमें नगर पंचायत कार्यालय, उपतहसील व भोटा पुलिस सहायता कक्ष, जिस वजह से लोगों को ढेर सारी परेशानियों का सामना करने पड़ रहा था। नगर पंचायत में जगह तंग होने के कारण गर्मियों व बरसात के मौसम में लोगो को बाहर खड़े होकर ही अपना काम करवाना पड़ता था। नगर पंचायत अध्यक्ष सपना सोनी, उपाध्यक्ष संजय धीमान, पार्षद अश्वनी सोनी, वार्ड नंबर सात की पार्षद वीना देनी का कहना है कि लोगों की डिंमाड थी कि उपतहसील को जल्द से जल्द रैन बसेरा में शिफ्ट किया जाए। लोगों की सहूलियत के लिए उपतहसील को मंगलवार के दिन रैन बसेरा शिफ्ट किया जा रहा है, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। वहीं विश्राम गृह के पास भी उपतहसील के लिए चयन की भूमि पर भी नए भवन का काम जल्द शुरू हो जाएगा। भोटा के स्थानीय लोगों में व्यापार मंडल प्रधान सन्नी शर्मा, भोटा शहरी इकाई के अध्यक्ष विनोद कतना, चंद्रशेखर, पवन दत्याल, पंकज वर्मा, राजेंद्र वर्मा आदि का कहना है कि नगर पंचायत भोटा से रैहन बसेरा उपतहसील शिफ्ट होने से लोगों को इसका काफी लाभ मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App