विकास कार्यों में नहीं लगेगी ब्रेक

By: Jun 14th, 2021 12:11 am

बरोटीवाला पंचायत में 27 लाख रुपए की लागत से बनने वाली मेन बाजार की सड़क का शिलान्यास कर बोले विधायक

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बद्दी
दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने कहा कि हलके में विकास कार्यों के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। हलके में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से चौतरफा विकास हुआ है। उक्त शब्द दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने बरोटीवाला पंचायत में 27 लाख रुपए की लागत से बनने वाली मेन बाजार की सड़क के कार्य का शिलान्यास अवसर पर कहे। उन्होंने सड़क निर्माण कार्य का विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर शुभारंभ करवाया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में बरोटीवाला क्षेत्र की हमेशा अपेक्षा हुई है, लेकिन जब-जब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है विकास के नए आयाम स्थापित हुए हंै। पम्मी ने बरोटीवाला पंचायत में किए गए विकास कार्यों का बखान किया तथा कहा कि विकास में सभी को सहयोग करना चाहिए। पंचायत प्रधान हंसराज ने विधायक का क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए आभार जताया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डा. श्रीकांत, मंडल प्रधान बलबीर ठाकुर, जिला सोलन भाजपा के उपाध्यक्ष बलविंदर ठाकुर,जिला परिषद के सदस्य अमर संधू, पूर्व पार्षद तरसेम चौधरी, बीडीसी मेंबर सुदामा दरोच, पंचायत प्रधान हंस राज, उपप्रधान हितेंद्र शर्मा, ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के मेंबर कुलभूषन शर्मा, पूर्व प्रधान प्रेम चंद शर्मा, उधोग प्रकोष्ठ के सयोजक मेहर चंद, रामेश्वर दास, बीर सिंह, ईश्वरी प्रसाद, रमेश शर्मा बल्याणा, विवेक ठाकुर, सिकंदर बंसल, हैप्पी शर्मा, सुरजीत शर्मा, गुरदेव मेहता, अश्वनी, रिशु ठाकुर, राजन, दयाराम, कमलेश कुमारी, पम्मी शर्मा, संजीव गिरी, मंजीत, निर्मल गिरी, मंगत राम, सुरजीत शर्मा, जीत गिरी, अमरजीत चौधरी, शुभम, दुष्यंत, हैप्पी शर्मा, योगेंद्र गोलू, शम्मी, नरेंद्र ठाकुर, बीबीएनडीए के अधिशाषी अभियंता सतपाल, जेई योगेश सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App