विधायक ने तोड़े कोरोना रूल

नगर संवाददाता- ऊना
भाजयुमो ऊना मंडल ने ऊना विस क्षेत्र के विधायक के विरुद्ध उपायुक्त ऊना राघव शर्मा को ज्ञापन प्रेषित किया। भाजयुमो ऊना मंडल का आरोप है कि विधायक ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी कर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत जारी आदेशों की अवहेलना की है। नियमों की अवहेलना करने के चलते विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाए। भाजयुमो ऊना मंडल के अध्यक्ष रवि जैलदार ने कहा कि एक तरफ जहां पिछले डेढ़ वर्ष से विश्व भर में कोरोना बीमारी ने कहर बरपाया हुआ है। वहीं, हिमाचल प्रदेश भी इससे अछूता नहीं रहा है। ऐसे में विधायक अपने समर्थकों के साथ पार्टी में व्यस्त है।

उन्हें विस क्षेत्र की जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है और वह महज अपनी मौज-मस्ती तक सीमित हैं। रवि जैलदार ने कहा कि सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों में जिला ऊना के किसी भी होटल, रेस्त्रां व ढाबे में बैठकर खाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। होटल, रेस्त्रां तथा ढाबों से सिर्फ होम डिलीवरी तथा टेक-अवे की सुविधा ही दी गई है। ऐसे में विधायक की अपने समर्थकों के साथ पार्टी पूरी तरह से गैर कानूनी तथा कोरोना कफ्र्यू के तहत जारी किए गए जिला प्रशासन ऊना के आदेशों की अवहेलना की है। उन्होंने कहा कि विधायक का कृत्य निंदनीय है तथा युवा मोर्चा मांग करता है कि कानून की उल्लघंना करने पर विधायक के विरुद्ध जिला प्रशासन ऊना कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाए। वहीं, होटल को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है तो वह हाईकोर्ट जाएंगे और उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द करने के लिए हर मोर्च पर लड़ाई लड़ेंगे। इस अवसर पर विकास शर्मा, रविंद्र, रुपिंद्र सिंह, जसविंद्र, धीरज कुमार, शुभम व खामोश जैतिक उपस्थित रहे।