वैक्सीनेशन में भोरंज उपमंडल टॉप पर

By: Jun 28th, 2021 12:10 am

भोरंज अस्पताल में फरवरी माह से शुरू हुआ था टीकाकरण

निजी संवाददाता-भोरंज
जब से हिमाचल प्रदेश में कोरोना फैला है तब से लोग वैक्सीन का इंतजार कर रहे थे और अब वैक्सीनेशन का काम जोरों पर है, जिसमें भोरंज उपमंडल पूरे प्रदेश में अभी भी टॉप पर बना हुआ है। भोरंज अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार भोरंज अस्पताल में फरवरी माह से टीकाकरण शुरू हुआ था, जिसमें सिविल अस्पताल, पीएचसी भरेड़ी, पीएचसी जाहू व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर निरंतर वैक्सीनेशन हो रहा है। अब तक भोरंज उपमंडल में हजारों लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है, जो कि एक रिकॉर्ड है और पूरे हिमाचल में भोरंज उपमंडल वैक्सीनेशन लगवाने में नंबर एक पर कायम है। बताते चलें कि मार्च, 2020 जब से प्रदेश के साथ पूरे भारत में कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा था, तब से ही लोग इस बीमारी से बचने के लिए कोई टीका, वैक्सीन का इंतजार कर रहे थे।

जब वैक्सीन आई, तो पहले तो यह वैक्सीन फ्रंट लाइन वॉरियर को लगाई गई, उसके बाद 65 वर्ष से ऊपर व अब 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को लगाई जा रही है, लेकिन अब 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण भी शुरू हो गया है। कुछ लोग वैक्सीन लगवाने से कतरा व डर रहे हैं। ऐसे में भोरंज के लोगों ने आगे आकर वैक्सीन लगाकर पूरे प्रदेश के उदहारण दिया है कि वे लोग भी आगे आकर वैक्सीन लगवाएं और कोरोना महामारी से एकजुट होकर लड़ें।इस बारे भोरंज बीएमओ डा. ललित कालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि वैक्सीनेशन में भोरंज उपमंडल पूरे प्रदेश में टॉप पर चला हुआ है। यह लोगों का कोरोना महामारी के प्रति जागरूक है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App