सुजानपुर में घरों में घुस रहा गंदा पानी

By: Jun 17th, 2021 12:01 am

शहर में ड्रेनेज सिस्टम को नहीं बनाई जा रही योजना, वार्ड आठ के लोग झेल रहे परेशानी

स्टाफ रिपोर्टर—सुजानपुर
शहर में पानी के ड्रेनेज सिस्टम के लिए कोई योजना नहीं बनाई जा रही। पानी के भारी जल सैलाब के कारण वार्ड आठ के लोग लाखों रुपए का नुकसान झेल चुके हैं। यहां घरों में भी गंदा पानी घुस जाता है, लेकिन प्रशासनिक स्तर से आश्वासनों के बाद भी धरातल पर कोई योजना नहीं लाई जा रही। यह बात सुजानपुर सेवादल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने कही। शर्मा ने कहा कि वार्ड आठ के लोगों को बड़े-बड़े आश्वासन हर बार दिए जाते हैं, लेकिन गली में जिस भारी मात्रा में पानी टीहरा की ओर से पहुंचता है उस कारण भारी बरसात के मौसम में लोग घरों में रात को नहीं सो पाते। जागकर रातें काटनी पड़ती हैं, क्योंकि यहां घरों में भी पानी घुस जाता है और उनके गिरने का खतरा बना रहता है। इस गली के लिए लोगों ने कई बार अपनी मांग को उठाया, लेकिन हर बार उन्हें आश्वासनों के सिवा कुछ नहीं दिया जाता। यही हाल शहर के दूसरे वार्ड का भी है।

यहां बस स्टैंड के पास भी भारी पानी इक_ा हो जाता है। वहां खड़े लोगों को वाहनों के गुजरने पर गंदा पानी उनके कपड़ों पर गिरता है, लेकिन विभाग के अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी जो यहां से हर रोज गुजरते हैं। इसका स्थाई समाधान ही नहीं निकाल पाते। शर्मा का कहना है कि शहर की कई गलियों में पानी भारी मात्रा में इक_ा होने पर लोगों के घरों की ओर घुसने लगता है, क्योंकि कई जगह गलियां ऊपर और लोगों के घर नीचे की तरफ हंै, जबकि गलियों को बनाने के समय प्रॉपर यह ध्यान ही नहीं रखा गया कि घरों के लेवल तक उनकी ऊंचाई को किया जा सके, ताकि पानी सीधा निकल सके और लोगों को नुकसान न पहुंचाए। शर्मा ने मांग उठाई है कि शीघ्र लोगों की इस बड़ी समस्या का समाधान निकाला जाए, नहीं तो सेवादल विरोध करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App