हड़ताल खत्म…आज से दौड़ेंगी निजी बसें

By: Jun 16th, 2021 12:10 am

आपरेटरों ने लिया 100 रूट्स पर बसें चलाने का फैसला, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलेगी राहत

कार्यालय संवाददाता—हमीरपुर
हमीरपुर जिला में बुधवार से प्राइवेट बसें भी सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। प्राइवेट बस आपरेटरों ने बसें चलाने के हामी तो भर दी है, लेकिन देखना होगा कि नफा-नुकसान के चक्कर में कितने बस ऑपरेटर सड़कों पर बसें उतार पाएंगे। हालांकि प्राइवेट बसें चलने से यात्रियों को जरूर राहत मिलेगी। क्योंकि निगम की बसें कम चलने से लोगों को स्टेशनों पर घंटों इंतजार के बाद ही बसें मिल रही थीं, उससे निजात मिलेगी। बता दें कि प्राइवेट बस आपरेटर यूनियन हमीरपुर का पांच सदस्य प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को शिमला के फीटरहॉफ में वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से अपनी मांगों को लेकर मिला।

जहां पर वित्त राज्य मंत्री ने बस आपरेटरों की मांगों को सुना और उन्हें हल करने का आश्वासन दिया। उसके उपरांत ही बस आपरेटरों ने हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया है। ऐसे में प्राइवेट बस आपरेटर हमीरपुर जिला में बुधवार से 80 से 100 रूटों पर बसें चलाने की तैयारी में हैं। आने वाले दिनों में रूटों में और बढ़ोतरी की जाएगी। गौरतलब रहे कि हमीरपुर जिला में 350 के करीब प्राइवेट बसें हैं। इनमें से पहले चरण में 80 से 100 के बीच में ही बसें चलाने का बस आपरेटरों ने निर्णय लिया है, जबकि निगम जिला व जिला के बाहर 35 के करीब रूटों पर बसें चला रहा है, जो कि बुधवार से और बढऩे की उम्मीद है। बुधवार को ही पता चलेगा कि कितने बस आपरेटरों ने नफा-नुकसान के चक्कर में बसें सड़कों पर उतारी हैं। वहीं प्राइवेट बस आपरेटर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय ठाकुर का कहना है कि शिमला में वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के आश्वासन के उपरांत ही हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया गया है। बुधवार से 80 से 100 रूटों पर प्राइवेट बसें चलाने का निर्णय लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App