हमीरपुर में कोरोना से तीन लोगों की मौत

By: Jun 16th, 2021 12:12 am

दो लोगों ने कोविड वार्ड और एक ने घर में तोड़ा दम, जिला में संक्रमण के 17 नए केस

स्टाफ रिपोर्टर—हमीरपुर
जिला में कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गई है। दो लोगों ने उपचार के दौरान कोविड वार्ड में अंतिम सांस ली जबकि एक ने घर पर ही दम तोड़ दिया। जिला को कुछ दिन राहत के बाद फिर झटका लगा है। तीन मौतों के साथ ही हमीरपुर में हुई कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा अब 246 पहुंच गया है। इसके साथ ही जिला में 17 नए मामले कोरोना संक्रमण के सामने आए हैं। रैपिड एंटीजन टेस्ट में इन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। टौणदेवी स्वास्थ्य खंड से तीन, सुजानपुर से तीन, बड़सर स्वास्थ्य खंड से दो, नादौन स्वास्थ्य खंड से एक, भोरंज स्वास्थ्य खंड से छह लोग तथा मेडिकल कालेज हमीरपुर से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जानकारी के अनुसार उपमंडल नादौन के तहत आने वाले दंगड़ी क्षेत्र की 65 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण से कोविड वार्ड में उपचार के दौरान मौत हो गई। महिला पांच जून 2021 को रैपिड एंटीजन टेस्ट में संक्रमित निकली थीं। महिला को डीसीएचसी रैफर किया गया था। इसके उपरांत महिला को कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया। यहां उपचार के दौरान महिला ने अंतिम संास ली। महिला को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज भी लग चुकी थी। वहीं उपमंडल बड़सर के तहत आने वाले घरोट क्षेत्र से संबंध रखने वाले 75 वर्षीय व्यक्ति ने भी संक्रमण लगने के बाद दम तोड़ दिया। वृद्ध व्यक्ति 26 मई 2021 को रैपिड एंटीजन टेस्ट में संक्रमित निकला था। इन्हें उपचार के लिए डीसीएचसी भेजा गया था। यहां से इन्हें कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया था। यहां उपचार के दौरान बीते सोमवार शाम करीब 7:30 बजे व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। वहीं तीसरा मामला उपमंडल भोरंज के तहत आने वाले मुंडखर क्षेत्र का है। यहां के 80 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। व्यक्ति 12 जून को रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव निकला था। इसके बाद इन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया था। यहां पर ही मंगलवार के दिन सुबह दस बजे इन्होंने अंतिम सांस ली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App