लाहुल-स्पीति में 18 से 44 आयु वर्ग का शत-प्रतिशत टीकाकरण

By: Jun 27th, 2021 12:03 am

निजी संवाददाता-केलांग

जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लिए देश व्यापी वैक्सीनेशन अभियान के तहत शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। यह जानकारी उपायुक्त ने वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा के बाद दी। उन्होंने कहा कि जिला में 18 से 44 आयु वर्ग में कुल 19244 लाभर्थियों को पहली डोज लगाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ जनप्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग रहा।

जिला में कई इलाकों में इंटरनेट सुविधा व संचार सुविधा न होने से आशा वर्कर्ज ने घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया। अब अगले चरण में 45 वर्ष से ऊपर के आयु के लोगों का दूसरी डोज का टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही स्थानीय लोगों के पास कार्यरत व बीआरओ के प्रवासी श्रमिकों की टीकाकरण मुहिम को भी तेज किया जाएगा। डीसी ने बताया कि इंटरनेट समस्या के चलते सरकार ने  ऑन दि स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा और जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. रणजीत वैद्य भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App