धर्मशाला में एचआरटीसी के 33 रूट बहाल

डेढ़ महीने के बाद आज से नौ लांग और 24 लोकल रूटों पर दौड़ेंगी बसें

सिटी रिपोर्टर -धर्मशाला
प्रदेश में सोमवार से हिमाचल पथ परिवहन निगम के सभी रूटों पर एचआरटीसी की बसे चलेंगी। कोरोना कफ्र्यू के दौरान करीब डेढ़ माह तक बसों के पहिए थमे रहे। अब इतने समय के बाद लोगों को फिर से अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम तैयार हो गया है और सोमवार से एचआरटीसी के सभी रूटों पर बसें चलाई जाएंगी। जिला मुख्यालय धर्मशाला से भी सोमवार से नौ लांग रूटों और 24 लोकल रूटों पर एचआरटीसी की बसेें दौड़ेंगी। इसके लिए सभी चालक और परिचालक रविवार तक डिपो में रिपोर्ट करेंगे। रोटेशन के अनुसार चालक और परिचालक डयूटियां देंगे। 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी के साथ हिमाचल में बसें चलेंगी। वहीं, बसों में सवारियों की ऑक्यूपेंसी जांचने के लिए इंस्पेक्टर फील्ड में सेवाएं देंगे।

यात्रियों को बसों में मास्क पहनना और सेनेटाइजर रखना अनिवार्य किया गया है। उधर, आरएम पंकज चड्डा ने कहा कि सोमवार से एचआरटीसी के सभी रूटों पर बसें चलाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि सभी रूटों के लिए चालकों और परिचालकों की ड्यूटी लगा दी गई है। इस दौरान कोविड के सभी प्रोटाकाल का पालन करने के भी निर्देश दे दिए गए हैं।

लांग रूटों के लिए बसें

धर्मशाला से शिमला सुबह 7:50
धर्मशाला से शिमला सुबह 5:5
धर्मशाला से रोहडू सुबह 5:40
धर्मशाला से शिमला दोपहर 12
धर्मशाला से शिमला रात आठ
धर्मशाला पठानकोट रात 11:35
धर्मशाला से पठानकोट रात 1:45
धर्मशाला से उधमपुर सुबह 9:40
धर्मशाला से होशियारपुर सुबह 7:10

… ये हैं लोकल रूट

धर्मशाला से लंज
धर्मशाला से सैली
धर्मशाला से घेरा
धर्मशाला से नंदपुर
धर्मशाला से शाहपुर
धर्मशाला से भलेड़
धर्मशाला से जीरबल्ह
धर्मशाला से टांडा
धर्मशाला से कांगड़ा
धर्मशाला से जीरबल्ह
धर्मशाला से टंग
धर्मशाला से टंग
धर्मशाला से नगरोटा सूरियां
धर्मशाला से कांगड़ा
धर्मशाला से कांगड़ा
धर्मशाला से शाहपुर
धर्मशाला से सराह
धर्मशाला से सतोबरी
धर्मशाला से सतोबरी