गाड़ी सवार युवकों से पकड़ा 53.10 ग्राम चिट्टा

कंडाघाट पुलिस को मिली कामयाबी,मौके पर दो युवकों से 90 हजार आठ सौ रुपए भी किए बरामद
स्टाफ रिपोर्टर-कंडाघाट
थाना प्रभारी कंडाघाट बृज लाल की टीम एक के बाद एक नशे का कारोबार कर रहे लोगों पर शिकंजा कसते जा रही है। इसी कड़ी में थाना प्रभारी की टीम ने गश्त के दौरान एक वाहन को चैक करने पर भारी मात्रा में हेरोइन बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। इसके अलावा आरोपियों से 90 हजार आठ सौ रुपए की नकदी भी बरामद हुई है। थाना प्रभारी कंडाघाट बृज लाल की टीम ने यह करवाई उस समय की जब रात्रि गश्त के दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली की एक कार नंबर (पीबी-02डीए-6577) जो कि सोलन से शिमला की तरफ जा रही है में सवार होकर कुछ लोग नशे का पदार्थ लेकर घूम रहे हैं, जैसे ही यह कार कंडाघाट पहुंची तो इस आधार पर पुलिस ने तुरंत वाहन की तलाश की और उसे चैक किया। वाहन को चालक उमेश सिंह निवासी सिरसा उम्र 26 वर्ष तथा साथ में बैठे युवक तरुण निवासी जिला अमृतसर पंजाब 26 वर्ष पाया गया।

तलाशी लेने के दौरान उनके पास से 53.10 ग्राम चिट्टा हेरोइन व 90,800 रुपए नकदी बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत बरामद नकदी व चिट्टे को अपने कब्जे में लेकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि थाना प्रभारी कंडाघाट बृज लाल की टीम द्वारा एक हफ्ते के भीतर तीन नशे का कारोबार कर रहे लोगो पर शिकंजा कसा गया है। इनमें पहले पुलिस द्वारा एक व्यक्ति से 0.84 ग्राम चिट्टा, दूसरे मामले में 24.57 ग्राम चरस व तीसरे मामले में पुलिस ने 53.10 ग्राम चिट्टा सहित 90 हजार 800 रुपए बरामद करने में सफलता हासिल की है। एसपी सोलन अभिषेक यादव ने इसकी पुष्टि की उन्होंने बताया कि कंडाघाट पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।