845 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मिलेंगे

By: Jun 16th, 2021 12:06 am

निजी कंपनियां देंगी मदद, हर उपकरण पर एक लाख का खर्च

विशेष संवाददाता—शिमला

कोविड की विकट परिस्थितियों में निजी कंपनियां सामाजिक दायित्वों की पूर्ति के लिए सरकार की मदद कर रही हैं। सामाजिक दायित्व को ध्यान में रखते हुए सीएसआर नीति के तहत कंपनियां सरकार की मदद को लगातार हाथ बढ़ा रही हैं। डेमोक्रेसी पीपल फाउंडेशन ने 207 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर देने की बात कही है। एक उपकरण एक लाख रुपए का खर्च आता है, लिहाजा 207 लाख रुपए की राशि ये लोग खर्च कर रहे हैं। टीवीएस मोटरर्ज 20 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर प्रदान करेगा, जो कि एसडीएम नालागढ़ को उसके द्वारा दिए जाएंगे। ग्रीनको कंपनी द्वारा 50 कंस्ट्रेटर दिए जा रहे हैं, जो कि उपनिदेशक स्वास्थ्य विभाग को सौंपें जाएंगे। इसी तरह से इंडोरामा 20 कंस्ट्रेटरे, माइक्रोटेक 100 कंस्ट्रेटर, मंडी के 13 व्यवसायियों द्वारा तीन, अमेजन ने 40, कोलगेट ने 25 कंंस्ट्रेटर, हिंदुस्तान यूनी लीवर ने 25 कंंस्ट्रेटर, एसजेवीएनएल ने 15 कंंस्ट्रेटर, प्रथम फाउंडेशन ने 125 कंस्ट्रेटर, रैकिट बैंकाइज ने 20 कंस्ट्रेटर, आईसीआईसीआई बैंक ने 125 कंस्ट्रेटर, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी 45 कंंस्ट्रेटर उपनिदेशक स्वास्थ्य तथा अर्नेस्ट एंड यंग ने 25 कंंस्ट्रेटर उपनिदेशक स्वास्थ्य को देने को हामी भरी है। कुल 845 कंस्ट्रेटर हिमाचल सरकार को सीएसआर में मदद के रूप में यह कंपनियां दे
रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App